
*कोटा पुलिस की बड़ी कामयाबी*
*करगी रोड समाचार रामनारायण की रिपोर्ट*घोंघा जलाशय कोरी डैम में कोटा पुलिस की बड़ी कार्यवाही ***बिलासपुर एसपी एवं कोटा एसडीओपी के निर्देश पर नए थानेदार उमेश कुमार साहू के आते ही ताबड़तोड़ कार्रवाई*जुवा खेलने वाले 22 जुआरी को पुलिस ने पकड़ा जिसमें सकरी के कांग्रेस पार्षद अमित भरते हापा सरपंच संदीप मिश्रा सुनील यादव चांटी डीह रपटा चौक, श्याम मूर्ति रामायण चौक अमित सिंह लक्ष्मी नगर रायपुर, राजेश साहू गोडपारा बिलासपुर दिनेश सिंह बंधवा पार संजीव साहू तखतपुर, महेश कुमार गबेल चाटीडीह हरिओम साहू खमतराई बिलासपुर चंद्रप्रकाश मरावी नगोई ,दीपक सोनी अशोक विहार बिलासपुर अमित पहाड़ी बिलासपुर शिवेंद्र प्रताप कौशिक नगोई, राकेश सिंह दयालबंद सुरज वस्त्रकर अमेरी संजय ध्रुव समेत और भी अन्य जुआरी है ।लगभग 22 जुआरी से कोटा टी आई के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा पकड़ा गया आरोपियों से 3,49000 कैस बरामद हुवा पकड़ेगये आरोपी हाई-फाई प्रोफाइल वाले हैं।
