करगी रोड कोटा

*कोटा क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वाले माफियाओं में मचा हड़कम*

*कोटा ग्लोबल न्यूज हरीश चौबे की विशेष रिपोर्ट* अवैध उत्खनन रेत माफियाओं में मचा हड़कम* *नायक फिल्म की तर्ज पर त्वरित कार्यवाही करने का नाम पीयूष तिवारी एसडीएम कोटा* पहले भी तहसीलदार के पद पर प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर रहते हुए पीयूष तिवारी के द्वारा रेत माफियाओं के ऊपर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर हाइवा ट्रेक्टर जप्त कर अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते हुए वाहनों पर कानूनी कार्यवाही की गई थी ।उस समय भी रेत माफियाओं एवं अवैध उत्खनन करने वालों में हड़कंप मच गया था। उनके रहते अवैध उत्खनन पर कुछ समय के लिए रोक लग गई थी । प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर तिवारी जी के जाने के बाद फिर जोरों से इस क्षेत्र में अवैध उत्खनन शुरू हो गया था।अभी वर्तमान में कोटा एसडीएम का पद ग्रहण करने के बाद इस क्षेत्र में रेत माफिया के ऊपर सबसे बड़ी कार्रवाई तिवारी जी के द्वारा की गई बिलासपुर कलेक्टर  के आदेशानुसार अवैध रेत घाटो पर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर कोटा एसडीएम पीयूष तिवारी के द्वारा रेत घाटों पर आधीरात को छापेमार कार्यवाही सोढ़ार–पहन्दा रेत घाट पर मौके पर दो जेसीबी तीन हाइवा और दो ट्रैक्टर जप्त किया गया । इससे पूर्व में भी पहन्दा रेत घाट में लगभग 20 ट्रैक्टर अवैध रेत भंडारण तथा 2 ट्रैक्टर को भी जप्त  कर कानूनी कार्यवाही की गई ऐसा एसडीम आज कोटा क्षेत्र में नहीं आया जो आधी रात को कार्यवाही करने के लिए तत्पर रहता हो। नायक फिल्म की तर्ज पर त्वरित कार्यवाही करने का नाम पीयूष तिवारी

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*