
अमरकंटक
*कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी चंद जैन ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या *
//अमरकंटक श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट//कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लक्ष्मी चंद जैन ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या ।
//अमरकंटक ग्लोबल न्यूज/// पवित्र नगरी अमरकंटक के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लक्ष्मी चंद जैन ने अज्ञात कारणों से सोनमुड़ा सनराइज प्वाइंट अमरकंटक में कुद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया उनके इस तरह चले जाने से नगर में शोक की लहर आज अमरकंटक कांग्रेस ने एक अपना वफादार सिपाही खो दिया।।
