तखतपुर

*प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार घर में घुसकर भाभी से किया था मारपीट-*

मैनू राम कोमरा को प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार घर में घुसकर भाभी से किया था मारपीट-

*बिप्लब कुण्डू-की-रिपोर्ट*


पखांजुर//ग्लोबल न्यूज़//
मामला प्रतापपुर थाना अंतर्गत पंडरीपानी के रामबत्ती कोमरा पति सैजू राम कोमरा, ग्राम पंडरीपानी परतापुर ने दिनांक 29/06/2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया की 26 जून को रात में खाना खाकर घर में परिवार बच्चों के साथ सो रहे थे कि रात करीब 08.00 बजे उसका देवर मैनू राम कोमरा घर आया और मेरे घर के दरवाजा को बाहर से पीट-पीटकर मां बहन की अश्लील गाली गलौज कर तुम मेरा जमीन हो रखे हो यहां से भाग जाओ कह कर जान से मार कर मारने की धमकी देकर दरवाजा को तोड़फोड़ कर, घर अंदर घुसकर लोहे की पाइप से आवेदिका रामबती के सिर, कमर हाथ को मारकर चोट पहुंचाया, रामबती के सिर में चोट लगने से वहीं बेहोश होकर गिर गई, तो मैनू राम कोमरा वहां से भाग गया, उसके बाद आसपास के लोगों को खबर करके रामबती को सिविल चिकित्सालय पखांजूर में भर्ती कराया गया,जहां उपचारत है। प्रथिर्य के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 05/2023 धारा 294,323,506,452 IPC पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया था जिसको देखते हुए एसपी कांकेर के दिशा निर्देश पर आज दिनांक आज दिनांक 30/06/ 2023 को आरोपी मैनू राम कोमरा के घर ग्राम परतापुर पंडरीपानी पहुंचकर पतासाजी किया जो सकुनत नहीं मिलने पर मुखबिर की सूचना पर ग्राम मुसरघाट में आरोपी के जीजा जी के घर घेराबंदी कर आरोपी मैनू राम मिलने पर उससे पूछताछ के लिए थाना लेकर आए। आरोपी मैनूराम से पूछताछ करने पर दिनांक 26/06/2023 को रात करीब 8:00 बजे अपने बड़े भाई सेजू खेत जमीन का बटवारा नहीं देते हो कह कर गाली गुप्तार लोहे के पाईप से रामबती के सिर में मरना स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट पखांजूर के समक्ष रिमांड हेतु पेश किया गया।

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*