छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*भाटापारा मे 6जनवरीसे 14जनवरी तक श्री देवी भागवत कथा का आयोजन*

*भाटापारा मे 6से श्री देवी भागवत कथा का आयोजन*
***भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट***/विष्णु अरोड़ा के द्वारा श्री देवी भागवत कथा कि जा रहा है जिसके पुण्य एवं अमृतमई वाणी से आप भी अपने जीवन को धन्य बनाएं देवी भागवत का कार्यक्रम इस प्रकार है ।
6 जनवरी को प्रातः 12:00 बजे पंचायती मंदिर से कलशयात्रा शोभायात्रा प्रारंभ की जाएगी जो राम सप्ताह होते हुए जय स्तंभ चौक जयस्तंभ से कल्याण क्लब की ओर जाएगी । आयोजन समिति सभी का कलश यात्रा में अभिनंदन करती है और् अपील करती है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कलश यात्रा की शोभा बने।
कार्यक्रम के विशेष जानकारी इस प्रकार है , 6 जनवरी को प्रथम दिवस में श्री देवी भागवत कथा प्रारंभ होगी जो 14 जानवरी को कथा सम्पूर्ण होगी वा 15 जानवरी को पूर्णाहुति एवं भंडारे का आयोजन किया गया है , जो 12:30 बजे से प्रारंभ होकर 3:00 बजे तक आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम का लाभ उठाएं ।

Latest news