छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*भाटापारा यातायात जागरूकता अभियान *

//*भाटापारा ग्लोबल न्यूज लाइव जुगल किशोर तिवारी रिपोर्ट****यातायात जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान आमजनों एवं 95 आटो चालकों को दी गई, यातायात सुरक्षा संबंधी नियमों का विस्तृत जानकारी*
● *वर्तमान समय में बढ़ते सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए, सड़क दुर्घटनों में कमी लाने के लिए जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है*
● *कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जन मानस को शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति वाहन न चलाने, मोटरसायकल में तीन सवारी नही चलाने, रात में चलते समय यातायात सुरक्षा एवं नियमों का पालन करने के संबंध में जानकारी दी गई*
● *कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आटो चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए 95 आटो में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाया गया*। बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता अभियान के तहत  को पंडित चक्रपाणि स्कूल बलौदाबाजार में यातायात जागरूकता अभियान 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया* जिसमें उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा क्षेत्र के आटो वाहन मालिकों एवं चालको को यातायात नियमों के संबंध में जानकारी दी गई, तथा कार्यक्रम के दौरान आटो में रिफ्लेक्टर पट्टी लगाया गया। इस दौरान ऑटो चालकों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि आम नागरिकों को ऑटो में कोई तकलीफ ना हो। कार्यक्रम में आगे कहा गया कि आप सभी यातायात नियमों का पालन करें, शराब पीकर कभी भी आटो नहीं चलावे तथा यात्रियों से नम्रता पूर्वक व्यवहार करें। साथ ही सभी ऑटो चालकों को वर्दी पहनने के लिए भी हिदायत दिया गया है। भूलवश किसी का सामान ऑटो में छूट जाए तो उक्त सामान को ईमानदारी से संबंधित सवारी अथवा पुलिस थाने में जमा कर एक आदर्श ऑटो चालक का उदाहरण प्रस्तुत करें। *इसके साथ ही पुलिस टीम द्वारा समस्त ऑटो में एक रजिस्टर्ड नंबर चिपकाए गया।*

Latest news
*केंद्रीय राज्यमंत्री  तोखन साहू ने  एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत बिल्हा ब्लॉक किया वृक्षार... *उपाध्यक्ष भाजपा शिवरतन शर्मा ने लगाए पौधे* *पौध रोपण को बढ़ावा देना और सतत रक्षा करना - वीरेंद्र कुमार* *अमरकंटक में अमृत हरित महाभियान के तहत रोपे गए पौधे* *शांति कुटी आश्रम में सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुई आरंभ * *एक पेड़ मां के नाम पर भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा वृक्षारोपण किया गया* *एक पेड़ मां के नाम पर किया गया वृक्षारोपण* *बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित*