छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*भाटापारा शर्मा ने छात्राओं को बांटी साइकिल*

**भाटापारा ग्लोबल न्यूज लाइव जुगल किशोर तिवारी**/भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने छात्राओं को बांटी साइकिल, बोले- छात्र जीवन अपने जीवनकाल का स्वर्णिम समय होता है*

भाटापारा-भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने भाटापारा विकासखंड के ग्राम तरेंगा में 83 छात्राओं को साइकिल वितरित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि बेटियां हैं तो कल है, सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें।
   सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जलवन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान उपाध्यक्ष भाजपा छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने कहा कि सरस्वती साइकिल वितरण योजना के तहत आज ग्राम तरेंगा में छात्राओं को साइकिल वितरण किया जा रहा है। सभी छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं। बेटियां हैं तो कल है ,सभी बच्चें बेहतर ढंग से पढ़ाई करें और अपने विद्यालय का नाम रोशन करें, हमारे प्रदेश में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की सोच है कि शिक्षा,स्वास्थ्य, पेयजल एवं सभी क्षेत्रों में प्रदेश का समग्र विकास करना। 
शिवरतन शर्मा ने कहा यही समय होता है अपने लक्ष्य निर्धारित कर रुचि रख विषय को लेकर पढ़ाई करें जीवन में शिक्षा का विशेष महत्व होता है, शिवरतन शर्मा ने आगे कहा कि शिक्षा को और बेहतर रूप से करने के साथ हमारी छात्राओं को स्कूल आने में परेशानी ना हो जिसके लिये सरस्वती साइकिल योजना के तहत सरकार द्वारा साइकिल वितरण किया जा रहा है, शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए अच्छा अवसर देना हमारा कर्तव्य है। हमारी सरकार के मंशा के अनुरूप शिक्षा के क्षेत्र में आगे की ओर अग्रसर होते हुए प्रदेश में बेहतर शिक्षा देना हमारा कर्तव्य है। भाटापारा विधानसभा के सभी स्कूलों को व्यवस्थित और बेहतर बनाया जाएगा, किसी प्रकार की कोई कमी नहीं होगी.
  उक्त अवसर पर  रामरतन शर्मा, डिगा साहू जनभागीदारी अध्यक्ष, प्राचार्य सुधांशु मिश्रा, सतीश सोनी, हरि यदु , मनहरण यादव, पुरुषोत्तम यादव , धनेश साहू,भोला देवांगन,नोहर यदु,  सुनील साहू,फागू ध्रुव, शिक्षक गजानन्द सलोटे, प्रवीण शर्मा सहित शाला परिवार के शिक्षक, कर्मचारीगण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे..

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*