
*दो दिवसीय जगराता चंडी माता चौक में एवं दुर्गा विसर्जन का कार्यक्रम संपन्न*
*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*
*उक्त कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू उपस्थित थे*

*करगी रोड कोटा मां चंडी नगर दशहरा दुर्गा उत्सव समिति के तत्वाधान में लगातार दो दिवसीय देवी जगराता का रंगारंग कार्यक्रम रखा गया जिसमें नगर दुर्गा विसर्जन का भी कार्यक्रम साथ मे रखा गया था।
उक्त कार्यक्रम में कद्दावर केंद्रीय राज्य मंत्री बिलासपुर सांसद तोखन साहू उपस्थित थे पूरी रात जगराता भक्तिमय संगीतमय भक्तगणों को मंत्र मुध कर दिया इस दौरान देवी-देवताओं की महिमा का गुणगान करते हुए विभिन्न प्रकार के भजन की प्रस्तुति दी गई जिसमें झुपत झुपत आबे दाई मोर अंगना में
नृत्य और तालियाँ: भक्त भक्ति के उत्साह नृत्य करते हुए झूमने लगे। जगराते की शुरुआत गणेश वंदना से की गई एवं अंत में प्रसाद का वितरण किया गया एवं राज्य मंत्री तोखन साहू ने लोगों को बधाई प्रेषित की उक्त कार्यक्रम में विकास सिंह ठाकुर अरुण चौहान विमल गुप्ता श्रीमती सरोज दुर्गेश साहू मोहित जायसवाल अनिरुद्ध गुप्ता संतोष गुप्ता महिपाल सिंह ठाकुर मनोज तिवारी अनुराग तिवारी दीपक सोनी नेम सोनी आदि आयोजक समिति उपस्थित थे



