
*अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ*
*बिलासपुर ग्लोबल न्यूज राजेश वर्मा की रिपोर्ट*

बिलासपुर की नृत्यांगना आनिया निर्णेजक ने आखिल भारतीय डांस प्रतियोगिता में हासिल किया द्वितीय स्थान
(बिलासपुर)रंग मंदिर रायपुर में ऑल इंडिया डांसर संगठन के 18वे नटवर गोपीकृष्ण अवॉर्ड एवं अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दूसरे दिन की शुरुआत बिलासपुर के नित्यार्थिकलक्षेत्रम समूह की भरतनाट्यम प्रस्तुति से हुई, जिसका नेतृत्व गुरु सुमी एम. पिल्लई ने किया। इस राष्ट्रीय आयोजन में देशभर से लगभग 340 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिन्होंने भरतनाट्यम, कुचिपुड़ी, मोहिनीअट्टम, कथक और लोकनृत्य की विभिन्न आयु वर्ग की प्रतियोगिताओं में अपनी कला का प्रदर्शन किया।
बिलासपुर की प्रतिभाशाली नृत्यांगना आनिया निर्णेजक ने भरतनाट्यम जूनियर वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उनकी प्रस्तुति से दर्शकों और निर्णायकों को अत्यंत मनमोहक लगी और उन्होंने भरपूर सराहना अर्जित की।


छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एक मात्र संगठन पत्रकारों के सुख दुख का साथी ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ केवल पत्रकार साथियों के लिए संगठन में जुड़ने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9993774696/7024705011