
*अपने फायदे के लिए कायदे कानून को दरकिनार कर रहे भ्रष्टाचार की जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी*

*कोटा ग्लोबल न्यूज़ गोपाल यादव की रिपोर्ट* कोटा जनपद पंचायत सीईओ युवराज सिन्हा पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप
हर हमेशा कोटा जनपद सीईओ सुर्खियों पर रहे हैं
अपने मनमानी रवैये के कारण इसके पहले भी जनपद पंचायत के कार्यालय के सामने हरे भरे गार्डन के अंदर दुकान निकालने के नाम पर दो-तीन पेड़ों की बलि दे दी गई एवं बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद उक्त गड्ढे को लगभग 3 महीने में पाटा गया
युवराज सिन्हा का कार्यालय आने का कोई भी टाइम टेबल नहीं है।
सीईओ जनपद पंचायत अपने हेड क्वार्टर पर नहीं रहते हैं प्रतिदिन बिलासपुर से आना-जाना करते हैं लाखों रुपए का डीजल पेट्रोल खर्च कर शासन के किमती फंड का दुरुपयोग किया जा रहा है।
इसी कड़ी में
कोटा जनपद पंचायत की समान्य सभा की बैठक अभी हाल में भी स्थगित जनपत सदस्यों ने खोला मोर्चा कोटा जनपद पंचायत कोटा की समान्य सभा में भारी हंगामा अब सवाल उठने लगे है कि जनपद के सीईओ इस सभा को सम्भाल नहीं पा रहे है। जनपद सीईओ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए जनपद सदस्यों ने मोर्चा खोल दिया है सीईओ के खिलाफ भ्रष्टाचार के जमकर नारेबाजी की गई जनपद सदस्य अरविंद जायसवाल धर्मेंद्र देवागंन अली कश्यप नेहा सचिन साहू सहित कई सदस्यों ने समान्य सभा की बैठक में सीईओ और अध्यक्ष के ऊपर सत्तर लाख के गबन का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर इसकी जांच नहीं होती है तो उग्र आंदोलन करेंगे।


