छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज लाइव वेब जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

भाटापारा साहू समाज के द्वारा थानेदार को आवेदन पत्र देते हुए

*नगर साहू समाज भाटापारा के द्वारा धरना  प्रदर्शन की चेतावनी*

*दानवीर भामाशाह चौक स्थित प्रीमियम शराब दुकान को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग*

*भाटापारा*9 अक्टूबर/ नगर साहू समाज भाटापारा द्वारा दानवीर भामाशाह चौक पर संचालित प्रीमियम शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग जिला प्रशासन से की गई है। समाज ने इस संबंध में एस.डी. एम. (राजस्व), पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उक्त दुकान समाज के आराध्य दानवीर भामाशाह जी की प्रतिमा के समीप स्थित है, जहाँ प्रतिदिन श्रद्धालु पूजा-अर्चना करते हैं। ऐसे धार्मिक एवं सामाजिक स्थल के पास शराब दुकान का संचालन अत्यंत आपत्तिजनक है।
समाज के अध्यक्ष राजेश साहू ने बताया कि उक्त दुकान के निकट ही कई शिक्षण संस्थान बालक व बालिका प्राथमिक शाला, हायर सेकेंडरी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जहाँ बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। शराब दुकान के कारण इन बच्चों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने की आशंका है।
इसके अतिरिक्त समाज ने यह भी बताया कि उसी क्षेत्र में हनुमान मंदिर, प्राचीन महामाया मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थल एवं सार्वजनिक बैंक व कार्यालय, शहर का एक मात्र सिटी सेंटर मॉल हैं। जहाँ प्रतिदिन बड़ी संख्या में आम नागरिकों का आना-जाना होता है। ऐसे में प्रीमियम शराब दुकान का संचालन सामाजिक व धार्मिक दृष्टि से अनुचित है।
नगर साहू समाज ने प्रशासन से मांग की है कि भामाशाह चौक की गरिमा को बनाए रखने हेतु उक्त प्रीमियम शराब दुकान को किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। समाज ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र उचित कार्यवाही नहीं की गई तो समाज उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगा।
इस अवसर पर समाज के पदाधिकारीगण राजेश साहू, तिलक साहू, जीत नारायण साव, मनहरण साहू, लुकु साहू, वीणा साहू, नीरादेवी साहू, प्रमिला साहू, कल्याणी साहू, मुकेश साहू, नभ नारायण साहू, पिलाराम साहू, पार्षद मुखर्जी वार्ड गेन्दू साव, पार्षद सुभाष वार्ड संध्या साहू, नयापारा वार्ड पार्षद सतीश साहू, पार्षद प्रतिनिधि लिकेश साहू, पेमिन साहू, कमला साहू, यामिनी साहू, राजेश्वरी साहू, प्रेम साहू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एक मात्र संगठन पत्रकारों के सुख दुख का साथी ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ केवल  पत्रकार साथियों के लिए संगठन में जुड़ने के लिए संपर्क करें  मोबाइल नंबर 9993774696/7024705011
Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*