
*गोबरीपाट में ब्लाक स्तरीय कबड्डी खेल संपन्न *
*कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*
एमेच्योर ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग पुरूष वर्ग गोबरीपाट में सम्पन्न
करगीरोड (कोटा) जनपद पंचायत कोटा , ग्राम पंचायत गोबरीपाट में ब्लाक स्तरीय कबड्डी खेल आयोजन में खिलाडी़यो ने बढ़ चढ़ हिस्सा लिया,खेल के लिए सशक्त प्रयास , खिलाड़ियों की बेहतरी और आरोग्यं प्रथमम् सुखमं की भावना के साथ एमेच्योर ब्लॉक कबड्डी संघ कोटा द्वारा कबड्डी की राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाएं तैयार करने की मंशा से एमेच्योर ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग पुरूष वर्ग का ट्रायल खेल मैदान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाट में किया गया था। ट्रायल में पूरे ब्लॉक से 195 कबड्डी खिलाड़ियों ने सरपंच प्रकाश मरकाम , कबड्डी संघ के विजय मसराम, राजेन्द्र जगत, रामायण पोर्ते, घनश्याम श्रीवास , हेमंत सिंह क्राँति, प्रभु जगत , कौशल मेश्राम , भूपेन्द्र जगत, भानू कश्यप, देवी सिंह के समक्ष बेस्ट परफार्मेंस देने की कोशिश करते दिखे।
कबड्डी ट्रायल में आँफिसियल यशवंत प्रधान, मनोज ध्रुव , पवन मरकाम, द्रोण जायसवाल, तुलेश्वर मसराम, मनीष मरावी, मोहन वैष्णव, कान्हा मानिकपुरी, देव कुमार मरावी की हर खिलाड़ी के परफार्मेंस पर पैनी निगाहें थी । ट्रायल से ब्लॉक के प्रतिभावान खिलाड़ियों को ब्लाँक केपीएल में खेलने का अवसर मिलेगा ।ये ट्रायल खिलाड़ियों के व्यक्तिगत परफार्मेंस के साथ – साथ हमारी सामुदायिक भावना और खेल के प्रति साझा जुनून का प्रतीक है।
एमेच्योर ब्लॉक केपीएल के लिए चयन समिति द्वारा चयन लिस्ट शीघ्र जारी किया जायेगा। तथा एमेच्योर ब्लॉक केपीएल की संभावित तिथि नवम्बर – दिसम्बर के मध्य कराये जाने घोषणा की गयी ।साथ ही एमेच्योर ब्लॉक कबड्डी प्रीमियर लीग महिला वर्ग का ट्रायल शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोबरीपाट खेल मैदान में दिनांक 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को प्रातः 10 .00 बजे प्रारंभ होगा । भोजन व्यवस्था सभी खिलाड़ियों के लिए नि:शुल्क रखा गया है। भोजन एवं मैदान व्यवस्था में गोबरीपाट के उत्साही युवाओं सहित सीताराम जायसवाल, किशन यादव, सोम मरकाम, कु़. प्राचीन , सनम , किरण ध्रुव, अमृता ध्रुव, साक्षी नेताम , निधि जगत , निर्जला यादव , रागिनी , पूनम आदि का उल्लेखनीय योगदान रहा है। सफल ट्रायल हेतु डॉ. बसंत अंचल, मनोहर ध्रुव, लखन पैकरा, महराज सिंह पैकरा, भानू कश्यप, कन्हैया जगत , अश्वनी उद्देश ने बधाई संदेश प्रेषित किया है। अखिल भारतीय स्तर पर जनवरी 2026 में भव्य कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार आयोजन की रूपरेखा तैयार हो रही है। यह जानकारी सचिव हेमंत सिंह क्राँति ने दी है।
