छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*

*सांसद खेल महोत्सव से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी उड़ान : बृजमोहन अग्रवाल*
   *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा*

*भाटापारा 8 अक्टूबर* रायपुर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत भाटापारा विधानसभा के तरेंगा स्थित शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से रायपुर सांसद खेल महोत्सव का भव्य शुभारंभ सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं भाजपा नेता शिवरतन शर्मा की उपस्तिथि में किया गया।
  पहले ही दिन 10 खेलों में लगभग 900 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिनमें स्कूली विद्यार्थी, ग्रामीण खिलाड़ी और स्थानीय युवाओं का उत्साह देखने योग्य रहा।
    कबड्डी के फाइनल मुकाबले में बिजराडीह टीम ने सूरजपुरा को हराकर ब्लॉक स्तर पर अपनी जगह बनाई। अब ब्लॉक विजेता टीमें राजधानी रायपुर में नवंबर में होने वाले फाइनल मुकाबले में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी।
   विदित हो की 7 से 11 अक्टूबर तक भाटापारा, सिमगा और बलौदाबाजार में 13 खेलों का आयोजन किया जा रहा है।
कुश्ती, खो-खो, गेड़ी दौड़, फुगड़ी, रस्सा-कस्सी, रस्सी कूद, कबड्डी, बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, शतरंज, तैराकी, भारोत्तोलन और शरीर सौष्ठव जैसे खेलों में युवा अपनी ताकत, प्रतिभा और अनुशासन का प्रदर्शन कर रहे हैं।
  सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में विभिन्न खेल और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए कई पहल की जा रही हैं। इस कड़ी में सांसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने का अहम कार्य करेगा।
    अग्रवाल ने कहा कि ये आयोजन रायपुर संसदीय क्षेत्र में युवाओं की खेलों के रुचि और सहभागिता को बढ़ाएगा।
सांसद अग्रवाल ने आगे कहा की खेल व्यक्ति में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का संचार करते हैं।
युवा शक्ति जब मैदान में उतरती है, तभी राष्ट्र नई ऊंचाइयों को छूता है।
      कार्यक्रम को वरिष्ठ भाजपा नेता छत्तीसगढ़ शिवरतन शर्मा ने भी सम्बोधित कर कहा की खेल केवल जीत हार नहीं, जीवन का उत्सव हैं..
शर्मा ने कहा की यह आयोजन युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फिट इंडिया संकल्प से जोड़ने वाला प्रेरक मंच है — जो स्वस्थ तन, सशक्त मन और उज्जवल भविष्य की दिशा में एक सशक्त पहल है।
  इस खेल महोत्सव से हमारे युवाओं में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और एकता की भावना और भी प्रबल होगी।

    **करोडो के विकास कार्यों का शिलान्यास*

   रायपुर सांसद खेल महोत्सव के उद्घाटन अवसर पर भाटापारा के तरेंगा में 1.64 करोड़ की लागत से बनने वाले 3.15 एमवीए 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का शिलान्यास एवं अन्य करोडो के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया ।
  यह उपकेंद्र क्षेत्र में बिजली आपूर्ति को और अधिक सुगम, स्थिर और निर्बाध बनाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों, किसानों, विद्यार्थियों और स्थानीय उद्योगों को विशेष लाभ मिलेगा।
साथ ही इस अवसर पर नगर सैनिक दल में चयनित 50 खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया गया।कार्यक्रम में, जिला पंचायत अध्यक्ष  आकांक्षा जायसवाल, जनपद अध्यक्ष  सविता, सभापति ईशांत वैष्णव, कलेक्टर दीपक सोनी, पूर्व जिला महामंत्री राकेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष सुनील यदु, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष पवन वर्मा, सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, विद्यार्थी, खेल प्रेमी और स्थानीय लोग उपस्थिति रहे।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एक मात्र संगठन पत्रकारों के सुख दुख का साथी ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ केवल  पत्रकार साथियों के लिए संगठन में जुड़ने के लिए संपर्क करें  मोबाइल नंबर 9993774696/7024705011
Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*