
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए*
*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*
*प्रीमियम शराब दुकान के विरोध में युवा कांग्रेस एन एस यू आई का धरना प्रदर्शन*
*शराब दुकान स्थानांतरित करने तीन दिन का अल्टीमेटम…*
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए*
भाटापारा 11 अक्टूबर/शहर के दानवीर भामाशाह चौक में संचालित प्रीमियम शराब दुकान के विरोध में युवा कांग्रेस एवं एनएसयूआई द्वारा जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया। यह कार्यक्रम विधानसभा युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष सत्यजीत शेंडे एवं एनएसयूआई जिला अध्यक्ष विवेक यदु के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में उपस्थित भाटापारा विधायक इंद्र साव , पूर्व खनीज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन सहित अनेक कांग्रेसजन एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
वक्ताओं ने कहा कि मंदिर, स्कूल, मॉल, हॉस्पिटल एवं छात्रावास के समीप शराब दुकान का संचालन नैतिक एवं सामाजिक दृष्टि से अनुचित है, जिससे महिलाओं, युवाओं एवं विद्यार्थियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। जनता की भावनाओं की अनदेखी कर खोली गई इस दुकान को तत्काल बंद किया जाना चाहिए।
विधायक इंद्र साव कहा की शराब दुकान के लिए यह स्थान उपयुक्त नही है तीन दिन मे नही हटाया गया तो दुकान मे ताला बंदी करेंगे । जनता की भावनाओं की अनदेखी कर खोली गई इस दुकान को तत्काल बंद किया जाना चाहिए।”
प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में सरकार से प्रीमियम शराब दुकान को तत्काल हटाने की मांग की और चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा।
कार्यक्रम मे मुख्यरुप सतीश अग्रवाल सुशील शर्मा वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा , अलोक मिश्रा,गेंदु साहू, जीतेन्द्र शर्मा, अजय ठाकुर,विक्की सिंह ठाकुर,ओमप्रकाश यदु, मनमोहन कर्रे,किशन निर्मलकर, मोहन निषाद,राजा तिवारी,नरेंद्र ब्रामकर,शशांक चौबे, शदाब जलियावाला,विमल शर्मा हरीश लहरे, विजय साहू जित्तू यदु,विजय महिलांग,शशांक बंजारे,राजू वर्मा,महेंद्र साहू,लखेश्वर वैष्णव,विकास तिवारी, आर्या गोस्वामी, वसिम खान,संतोष साहू, तुसार पटेल,मनोज साहू,हंतु यादव,शंकर ध्रुव,एवं सैकड़ो कार्यकर्ता युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई के साथी एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।


छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एक मात्र संगठन पत्रकारों के सुख दुख का साथी ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ केवल पत्रकार साथियों के लिए संगठन में जुड़ने के लिए संपर्क करें मोबाइल नंबर 9993774696/7024705011