अमरकंटक ग्लोबल न्यूजछत्तीसगढ़मध्य प्रदेशसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़*



खिलाड़ियों के उत्साह और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजा क्रीड़ा परिसर क्षेत्र

*अमरकंटक ज्वालेश्वर ग्लोबल न्यूज-श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*

///अमरकंटक///– मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक की पावन धरा पर बुधवार को एक नया इतिहास रचा गया । जिला शिक्षा विभाग अनूपपुर के तत्वावधान में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय सेपक टाकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ अमरकंटक के बालक/कन्या क्रीड़ा परिसर में बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ खेल प्रतियोगिता का आरंभ हुआ । यह प्रतियोगिता आगामी 8  अक्टूबर से 11अक्टूबर 2025 तक चलेगी ,  जिसमें प्रदेश भर से प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ अपनी खेल क्षमता का प्रदर्शन करेंगे ।

राज्य के शहडोल , उज्जैन , सागर , जबलपुर , ग्वालियर और इंदौर जनजातीय सहित विभिन्न संभागों से आए 240 खिलाड़ी मैदान में अपनी प्रतिभा को आजमाने अमरकंटक के खेल मैदान में उतरे हैं । खिलाड़ियों में जोश और अनुशासन ने पूरे परिसर का वातावरण खेलमय और ऊर्जावान बना दिया ।

*दीप प्रज्वलन से हुई शुरुआत*

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक पुष्पराजगढ़  फुंदेलाल सिंह मार्को ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया । इसके उपरांत अतिथियों का स्वागत पुष्पमालाओं और बैच से किया गया । स्वागत गीत की मधुर प्रस्तुति पीएम श्री हायर सेकंडरी स्कूल  अमरकंटक की छात्राओं ने दी जिसने पूरे आयोजन को उत्साह और उल्लास से भर दिया ।

*विधायक ने दी खेल भावना की प्रेरणा*

पुष्पराजगढ़ विधायक फ़ुदे लाल सिंह मार्को ने अपने संविधान में कहा कि –
*खेल केवल प्रतियोगिता का नहीं , बल्कि अनुशासन , एकता और संघर्ष की जीवंत पाठशाला हैं । हमें सदैव निष्पक्ष भाव से खेलना चाहिए और अपनी श्रेष्ठता पूरे मनोयोग से प्रदर्शित करनी चाहिए*।
उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके सफलता और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं ।

*रोमांचक हुआ पहला मुकाबला*।     मैच उद्घाटन शहडोल संभाग और जनजातीय संभाग के बीच खेला गया । तीन राउंड तक चले इस कड़े और रोमांचक संघर्ष में अंततः जनजातीय संभाग ने 15/13 से जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का शुभारंभ विजयी अंदाज़ में किया ।

*गरिमामयी रही उपस्थिति*

इस अवसर पर नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती सिंह उइके , एडीएम अनूपपुर दिलीप पांडेय , सीएमओ चैन सिंह परस्ते , प्राचार्य कल्याणिका महाविद्यालय डॉ आर एस कुशवाहा ,   सामाजिक कार्यकर्ता , पार्षद सुखनंदन सिंह , विक्की द्विवेदी , वीरू तंबोली , रंजीत सिंह , सूरज साहू , सोनू जैन , पत्रकार सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे ।

**खेल का हुआ परिचय*

सेपक टाकरा जिसे बुका बॉल , किक वॉलीबॉल या फुट वॉलीबॉल भी कहा जाता है , दक्षिण-पूर्व एशिया का लोकप्रिय खेल है । यह बैडमिंटन कोर्ट जैसे मैदान पर खेला जाता है, जिसमें खिलाड़ी गेंद को पैरों , घुटनों , छाती , कंधों और सिर की सहायता से जाल के पार भेजते हैं । इसे वॉलीबॉल और फुटबॉल का अनोखा संगम माना जाता है , जिसमें फुर्ती , ताकत और सामंजस्य की असाधारण आवश्यकता होती है ।

छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा एक मात्र संगठन पत्रकारों के सुख दुख का साथी ग्लोबल जर्नलिस्ट एंड मीडिया संघ छत्तीसगढ़ केवल  पत्रकार साथियों के लिए संगठन में जुड़ने के लिए संपर्क करें  मोबाइल नंबर 9993774696/7024705011
Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*