छत्तीसगढ़बिल्हासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*1978 बैच का ऐतिहासिक मिलन समारोह सम्पन्न*

*बिल्हा ग्लोबल न्यूज योगेश शर्मा की रिपोर्ट***सूरजमल स्कूल बिल्हा के 1978 बैच का ऐतिहासिक मिलन समारोह सम्पन्न

बिल्हा/अकलतरा। सूरजमल स्कूल बिल्हा के 1978 में 11वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों ने 47 वर्षों बाद पुनर्मिलन का ऐतिहासिक कार्यक्रम अकलतरा के पास आनंदम फार्म हाउस में आयोजित किया। इस मिलन समारोह में नैला, कोरबा, बिल्हा, बिलासपुर, रायपुर, खमरिया, लोरमी तथा कोलकाता से विद्यार्थी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

लंबे अंतराल के बाद पुराने सहपाठियों को एक साथ देखकर सभी की आंखें नम हो गईं और भावनाओं का सागर उमड़ पड़ा। कार्यक्रम में केदार शर्मा जी एवं एन.के. तिवारी जी, जो उस समय के सम्माननीय शिक्षक रहे हैं, को शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

मिलन समारोह में प्रमुख रूप से छेदी अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजेंद्र शर्मा, कृष्ण कांत दुबे, रामआसरे राजपूत, शारदा अग्रवाल, उषा अग्रवाल, दुर्गा अग्रवाल सहित अनेक साथी उपस्थित रहे। सभी ने अपने जीवन के खट्टे-मीठे अनुभव साझा किए और बीते दिनों की यादों में खो गए।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक दूसरे से संपर्क बनाए रखने का संकल्प लिया तथा भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित अंतराल में करने की इच्छा जताई।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*