
कोंडागांव
*वरिष्ठ व्याख्याता के साथ दुर्व्यवहार किया*
*ग्लोबलन्यूजरिपोर्टरओमप्रकाशनानाग कीरिपोर्टकोंडागांव से*
*कोण्डागांव के जिला शिक्षा अधिकारी ने वरिष्ठ व्याख्याता के साथ दुर्व्यवहार किया*
कोंडागांव जिले मे जब शिक्षा अधिकारी ही अपने से वरिष्ठ शिक्षको का अपमान करने लगे तो हो गया शिक्षा का कल्याण। ऐसा ही मामला विकास खंड जोबा के वरिष्ठ व्याख्याता जीवन लाल जैन के साथ हुआ,जब वे अपने मार्च माह के वेतन के लिए गुहार लगाने जिला शिक्षा अधिकारी के पास गये, तो अधिकारी महोदय ने अनादर कर उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया अब वरिष्ठ शिक्षक का ये हाल है, तब जूनियर शिक्षको का क्या हाल होता होगा। जबकि चुनाव का डिवटी भी इमानदारी से कर अपना फर्ज निभाया था फिर मार्च महिने का वेतन रोकने का कारण क्या है ।क्या वरिष्ठ शिक्षक को परेशान करने की कोई साजिश है या फिर ईमानदारी की सजा।

