कोंडागांव

*वरिष्ठ व्याख्याता के साथ दुर्व्यवहार किया*

*ग्लोबलन्यूजरिपोर्टरओमप्रकाशनानाग कीरिपोर्टकोंडागांव से*

*कोण्डागांव के जिला शिक्षा अधिकारी ने वरिष्ठ व्याख्याता के साथ दुर्व्यवहार किया*

कोंडागांव जिले मे जब शिक्षा अधिकारी ही अपने से वरिष्ठ शिक्षको का अपमान करने लगे तो हो गया शिक्षा का कल्याण। ऐसा ही मामला विकास खंड जोबा के वरिष्ठ व्याख्याता जीवन लाल जैन के साथ हुआ,जब वे अपने मार्च माह के वेतन के लिए गुहार लगाने जिला शिक्षा अधिकारी के पास गये, तो अधिकारी महोदय ने अनादर कर उनको बाहर का रास्ता दिखा दिया अब वरिष्ठ शिक्षक का ये हाल है, तब जूनियर शिक्षको का क्या हाल होता होगा। जबकि चुनाव का डिवटी भी इमानदारी से कर अपना फर्ज निभाया था फिर मार्च महिने का वेतन रोकने का कारण क्या है ।क्या वरिष्ठ शिक्षक को परेशान करने की कोई साजिश है या फिर ईमानदारी की सजा।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*