
बिल्हा
*बिल्हा तहसीलदार बनाए गए अश्वनी कवर नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे*

बिल्हा से रामविलास शर्मा की रिपोर्ट
बिल्हा ग्लोबल न्यूज़ नवीन पदस्थापना तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार ने बिल्हा में एक साथ किया पदभार ग्रहण बिल्हा तहसीलदार अश्वनी कवर एवं नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे ने पदभार ग्रहण किया इस अवसर पर तहसील ऑफिस से समस्त कर्मचारी एवं पटवारी ने उनका स्वागत किया स्वागत में मोहनलाल साहू एम एल कोरी उपेंद्र मरावी आशीष पांडे चंद्र राठिया एवं समस्त पटवारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे उन्होंने हर्ष व्यक्त किया