अमरकंटकसंपादक हरीश चौबे

*अमरकंटक सूरजगिरि मठ के संत सूरज गिरी ने ली अंतिम सांसे *

*अमरकंटक सूरजगिरि मठ के संत सूरज गिरी ने ली अंतिम सांसे* ।

*अमरकंटक -ग्लोबल न्यूज़/ श्रवण उपाध्याय*

मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 14 नर्मदा मंदिर पास बना एक छोटा सा संत आश्रम सूरजमठ कुटिया के महंत सूरज गिरी जी महाराज आज रविवार प्रातःकाल उन्होंने जीवन की अंतिम सांसे ली । प्राप्त जानकारी अनुसार संत ब्रम्हलीन सूरजगिरि गुरु संत शिवगिरी लगभग वे 70 वर्ष से ऊपर की जीवन व्यतीत कर शिवधाम सिधार गए । उनके पास उनका शिष्य रविगिरी गुरु सेवा में लगे रहते थे। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे । गौरकापा मठ (छत्तीसगढ़) से वे संबंधित संत थे । वन्हा भी सूचना दी गई । संत जी को समाधिष्ठ किया जायेगा । अमरकंटक के साधु संत , जनता जनार्दन उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर उन्हे भगवान अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*