अमरकंटक ग्लोबल न्यूजछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

/अमरकंटक के शंभूधारा डैम में टी व्ही एस के मालिक नहाते वक्त डूबे* ।

अमरकंटक के शंभूधारा डैम में टी व्ही एस के मालिक नहाते वक्त डूबे ।
अमरकंटक ग्लोबल न्यूज लाइव / श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के शंभू धारा डैम में अनूपपुर से आए परिवार और दोस्तों के साथ टीव्हीएस शो शोरूम के मालिक गजेंद्र पटेल पिता रामचरण पटेल उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी देवहारा थाना जिला अनूपपुर से सभी अमरकंटक भ्रमण हेतु आए हुए थे । उनके दोस्तो से चर्चा में पता चला की दोपहर लगभग डेढ़ से दो बजे कुछ दोस्त साथ में डैम में नहा रहे थे बांकि डैम पास भोजन बना रहे थे । गजेंद्र डैम में नहाने हेतु ऊपर से कूद गए लेकिन वे बाहर नही आए तब सभी लोगो को खबराहट हुई और सूचनाएं देना प्रारंभ किया । अमरकंटक के पार्षद वार्ड 06 के कान्हा तिवारी भी जानकारी बाद पहुंचे और उनके वार्ड के कुछ परिचित लोगो ने डैम में कूद कर ढूढने की भरसक प्रयास किया गया , पर असफल रहे । अमरकंटक के फॉरेस्ट विभाग की टीम , अमरकंटक पुलिस थाना की टीम , पुष्पराजगढ़ एस डी एम , अमरकंटक नायब तहसीलदार कौशलेंद्र मिश्रा सभी भरसक प्रयास में लगे हुए है । अनूपपुर के एसडीईआरएफ (गोताखोर) की टीम को घटना की जानकारी पुलिस विभाग द्वारा समय पर दी जा चुकी थी पर शाम के अंधेरा होने तक अमरकंटक नही पहुंची । जिससे परिवार के सदस्य , दोस्त और उपस्थित लोग प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त कर रहे थे । नायब तहसीलदार से उनके दोस्त लोग नाराजगी व्यक्त करते हुए कह रहे थे की शासन की व्यवस्था अब बर्दास्त से बाहर हो रहा है , कई घंटे हो जाने के बाद भी एसडीईआरएफ की टीम पहुंच नही सकी । खबर लिखे जाने तक पता चला है की गोताखोर की टीम थाना अमरकंटक पहुंच चुकी है ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*