कोंडागांव

*धुमधाम से मनाया संविधान दिवस*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*


*बाबा साहब सेवा संस्था’ कोंडागाव ने प्रशासनिक बाधाओ के बीच धुमधाम से मनाया संविधान दिवस*

कोण्डागांव 27 नवम्बर । भारत के संविधान की रक्षा व सम्मान पर बात करने के लिए 26 नंवबर 2023 को बस्तर संभाग के हृदय स्थल कोंडागांव में ’भारतीय संविधान दिवस’ जो तमाम प्रशासनिक बाधाओं एवं कुछ संविधान विरोधी ताकतों के षडयंत्रों के बावजूद ’बाबा साहब सेवा संस्था’ कोंडागाव के संविधान के प्रति दृढ़ निष्ठा व समाज समुदायों को जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित ’भारतीय संविधान दिवस’ को सफलतापुर्वक मनाया गया। उक्त उद्देश्य परख आयोजन के ’मुख्य अतिथी’ ओबीसी समाज के अंतर्राष्टीय वक्ता प्रोफेसर ’डाॅ.लक्ष्मण यादव का आगमन 26 नंवबर को कोण्डागांव में हुआ। इस शानदार आयोजन का आगाज तमाम अतिथियों के स्वागत से किया गया। खुले चैपाटी मैदान में अनुमति को लेकर प्रशासनिक विरोध उहापोह के चलते कार्यक्रम के लिए सर्व आदिवासी समाज का नवनिर्मित व्यवसायिक कांप्लेक्स भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संभाग भर से आए संविधान प्रेमियों से भवन खचाखच भर गया। स्वागत सत्कार से ही दर्शक दीर्घा का उत्साह देखते बनता था। जब प्रोफेसर लक्ष्मण यादव का उद्बोधन आरंभ हुआ तो जय भीम, जय संविधान, जय जोहार के नारों से सारा महफिल गुंज उठा। भीड़ इतनी थी कि भवन की छत पर भी लोगों ने खड़े होकर, वक्ता को सुना। उतने ही लोगों ने भवन के बाहर डिजिटल स्क्रीन पर लाइव सुना। जिसे जहां स्थान मिला उसने वहां से संविधान दिवस में शरीक होकर वक्ता के प्रखर उद्बोधन का लाभ उठाया। कई श्रोता तो आज खुद को पहली दफा तमाम गुलामी की थोपी हुई बाधाओं से मुक्त महसूस करते, नव जोश व ऊर्जा से चमत्कृत दिखे। प्रोफेसर ने पाखंड पर सीधे वार करते हुए कहा कि हम अपने ही उत्थान के विमुख किसी और के इशारे पर चल रहे हैं, हमें जागने की जरूरत है, आज के दिन ये संदेश पूरे राष्ट्र को जाना चाहिए कि ’संविधान से छेड़खानी बर्दाश्त नहीं की जा सकेगी’
कार्यक्रम में वक्ता डॉ.लक्ष्मण यादव, धनीराम बंजारे, हेमंत केसरिया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मानव आयोग अधिकार फेडरेशन दुर्ग संभाग भंते ज्ञान बुद्धि, भंते धंमधार, राधेश्याम साहू प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग समाज छग, सुनील रामटेक अखिल भारतीय एसटीएससी फेडरेशन भिलाई स्टील प्लांट, बस्तर संभाग, गौतम साहू ओबीसी महासभा छग, डी नागेश्वर संरक्षक मेहर समाज, डी.पी.मेश्राम, बौद्ध कमलेश रामटेक समाज जगदलपुर, बीरबल गढ़पाले, अशोक वी.के., गुप्तेश्वर साहू कांकेर, जगदीश, कमिश्नर दिलीप वासनिकर, सर्व आदिवासी समाज जिला अध्यक्ष बंगाराम सोरी, मन्नाराम नेताम शासकीय अनुसूचित जाति जनजाति शासकीय सेवक संघ, धनीराम सोरी एसटी एससी ओबीसी मूलनिवासी, रामलाल नेताम, सूरज मतलाम, श्रीमती शारदा कश्यप जिला अध्यक्ष महिला प्रभाग बस्तर, कैलाश रामटेके, डी.नागेश्वर बीजापुर, डॉ.मनीष मेश्राम डाॅ धन्नु मंडावी, संस्था के संरक्षक पंचूराम सागर, तिलक पांडे, रामसिंह नाग, जगदीश महेश्कर, प्रमोद भारती, अध्यक्ष मुकेश मारकंडेय, उपाध्यक्ष पुष्कर सिंह मंडावी, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश नाग नागआर्ट्स संचालक, सचिव रमेश पोयम, मुख्य सलाहकार बुध सिंह नेताम, पी.पी. गोडांने, मोहम्मद यासीन, सतवीर सिंह गिल, राकेश रामटेके, झिटकू मरकाम, वीरेंद्र नेताम, भुवनलाल मारकंडेय, नरसिंह देव मंडावी, संदीप वासनिकर, अमरनाथ साहू, संदीप कोर्राम, हितेंद्र श्रीवास, देवानंद चौरे, अध्यक्ष सानू मारकंडेय, सिद्धार्थ महाजन, हेमंत तुरकर, शरद कोडोपी, सतीश सोरी, मंगउ देवांगन, पनकु नेताम, सोनधर नेताम ब्लॉक अध्यक्ष गोंडवाना, रोशन गावड़े जिला युवा प्रभाग गोंडवाना, शिव नेताम युवा प्रभाव, सर्व आदिवासी, रूपेंद्र कोर्राम जिला व समाज के प्रमुख व संभाग प्रमुख उपस्थित रहे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*