गौरेला पेंड्रा मरवाही

*मुझे बदनाम की साजिस के तहत ये कार्यवाही किया गया है। शिव शंकर तिवारी*

*जीपीएम से कृष्णा पांडे*मुझे बेवजह बदनाम किया जा रहा.. शिव शंकर तिवारी
वर्तमान मे चल रहे शिव शंकर तिवारी वन पाल के ऊपर लांछन उचित नहीं है. श्री तिवारीजी के कथना नुसार यह पाया गया की dfo ऑफिस मरवाही मे जो रंग पेंट के नाम पर दस लाख लिख कर शिकायत की गई है वह निराधार है रियल मे 3लाख 50हजार का ही आदेश है तथा वह कार्य हुवा है जिसपर मुझे कार्य करवाने की ड्यूटी लगाई गई थी. जिस कार्य के लिए आहरण रेंजर के खाते मे की गई है तथा रेंजर नाग साहब ने सम्बंधित कर्मचारियों को कितना दिया और कब दिया यह मै नहीं जानता. मगर कुछ असामाजिक तत्व के लोगो ने मुझे बदनाम करने के लिए तरह तरह के सडयंत्र किये हुवे है जबकि इन सभी मामलो मे मै अज्ञात हूँ तथा मेरा कही से कोई लेना देना नहीं है तथा मुझे बदनाम की साजिस के तहत ये कारवाही किया गया है

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*