बेलगहना

*तीन करोड़,54 लाख ,पचासी हजार की PWD रोड 4 माह पूर्व बनी अभी से उखड़ने लगी*

**बेलगहना ग्लोबल न्यूज ब्यूरो की रिपोर्ट**बेलगहना  कोनचरा मार्ग चार माह पूर्व बनी रोड अभी से उखड़ने लगी।
बेलगहना कोनचरा क्षेत्र की जनता एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा उक्त रोड की मांग को देखते हुए पीडब्ल्यूडी से स्वीकृत लगभग 1 वर्ष पूर्व शासन के द्वारा निर्माण करने के लिए तीन करोड़ 54 लाख 85 हजार रुपए स्वीकृत आदेश दीया गया था,
जिसमें ठेकेदार मेसर्स डी सी कंस्ट्रक्शन कंपनी को बिलासपुर के द्वारा निर्माण कार्य कराया गया है जो चार माह पूर्व पूर्ण किया गया था, परंतु जिस सड़क की वर्षों से मांग रही जनता की शासन के कीमती मद का दुरुपयोग ठेकेदार एवं अधिकारियों के मिली भगत से किया गया रोड जगह-जगह से उखड़ने लगी है जिसका खामियाजा वहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है भाजपा नेता विजय पटेल का कहना है कि उक्त रोड की लंबी लड़ाई एवं संघर्ष के बाद उक्त रोड की स्वीकृति शासन के द्वारा प्रदान की गई थी लेकिन ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता विहीन निर्माण कराकर भुगतान ले लिया गया इस प्रकार के ठेकेदार के ब्लैकलिस्टेड करना चाहिए।बेलगहना भाजपा मंडल के जनप्रतिनिधियों द्वारा  प्रदेश के मुखिया विष्णु देव साय मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, बिलासपुर कलेक्टर कोटा एसडीएम एवं मुख्य कार्यपालन अभियंता पीडब्ल्यूडी में की जा चुकी है
उक्त रोड के संबंध में शिकायत करने के बाद भी आज तक ठेकेदार के ऊपर कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ऐसे में ठेकेदार एवं अधिकारियों का हौसला बुलंद है।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*