गौरेला पेंड्रा मरवाही

*पुलिस अधीक्षक ने शहीद परिवार का शाल श्रीफल भेंट कर पूंछा कुशलक्षेम*

*जीपीएम से कृष्णा पांडे की रिपोर्ट*शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल पहुंचे शहीद शिव नारायण बघेल के पुत्र के शासकीय आवास पर*

जीपीएम ग्लोबल न्यूज


शहीद दिवस के अवसर पर आज पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे,थाना प्रभारी गौरेला श्री सौरभ सिंह
ने जिले के थाना गौरेला में कार्यरत आरक्षक कौशलेंद्र बघेल के निवास स्थान पहुंचकर शाल श्रीफल भेंट कर परिवार का कुशलक्षेम पूंछा। विदित हो कि आरक्षक श्री कौशलेंद्र बघेल के पिताजी श्री शिवनारायण बघेल जो प्रधान आरक्षक के पद पर बस्तर में कार्यरत थे जो की नक्सलियों से लोहा लेते हुए अपने साथियों को बचाते हुए 27 गोली खाकर नक्सलियों का डटकर मुकाबला किया और अपने सभी साथियों के जीवन की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे।

पुलिस विभाग शहीदों की स्मृति में दिनांक 21/10/2023 से लेकर 31/10/ 2023 के बीच विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, इस संबंध में जिला जीपीएम में भी विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है जिसके अंतर्गत दिनांक 23/10/ 23 को पुलिस के शहीदों को योगदान को रेखांकित करते हुए चित्रकला प्रदर्शनी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में, दिनांक 26 /10 /23 को निबंध वाद विवाद प्रतियोगिता, राष्ट्र निर्माण में पुलिस की भूमिका, पुलिस नियंत्रण कक्ष में, 27 /10 /23 को साइकलिंग का आयोजन सुबह 6:00 बजे गुरुकुल खेल मैदान में, 30/ 10 /23 को पुलिस बैंक का कार्यक्रम स्वामी आत्मानंद मरवाही तथा सरस्वती शिशु मंदिर पेंड्रा का कार्यक्रम दुर्गा चौक पेंड्रा तथा समापन कार्यक्रम दिनांक 31/10 /2023 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया गया है।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*