करगी रोड कोटा

*मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी धूमधाम से निकला,,,,, पैगंबर साहब हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को कोटा के मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस*

*करगी रोड कोटा, ग्लोबल न्यूज*। पैगंबर साहब हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को कोटा के मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस निकालकर बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया, स्थानीय मस्जिद से यह जुलूस सुबह 10:30 बजे, रवाना हुआ, इस मिलादुन्नबी के जुलूस में बड़ी संख्या में समाज के बड़े बूढ़े बच्चे सभी शामिल थे ,, जो कि रास्ते भर सरकार की आमद मरहबा, हुजुर की आमद मरहबा,की नारे बुलंद कर रहे थे,, जुलूस में शांति का पैगाम देते हुए हुजूर के शान में नात शरीफ वह दरूद शरीफ पढ़ते हुए शहर में गस्त करते हुए निकले, यह जुलूस मस्जिद से निकलकर हढरी चौक, मेंन रोड, बस स्टैंड होते हुए, जय स्तंभ,नाका चौक, मौहारखार, पड़ाव पारा, रेस्ट हाउस होते हुए जुलूस वापस मस्जिद पहूंचा, रास्ते में मुस्लिम भाइयों द्वारा जगह-जगह लंगर पानी पाउच शरबत बिस्कुट चॉकलेट आदि आदि से जुलूस में शामिल लोगों का गर्म जोशी से इस्तकबाल किया इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों में, बसीर बेग, शमीम खान, सदरूद्दीन खत्री रूबी खान नियाज खान अहमद हसन जावेद खान जब्बार खान फिरोज खान समसुल हक मोईद कुरैशी अमजद खान हफीज खान बाबा खान अमजद अली अनवर खान अनवर अली मोहम्मद हसन सिराज खान शाहिद खान गोलू खान अफजल खान फिरोज खान मीननु खान रियाजत खान झब्बू खान साबीरअली साहब, अमीनुद्दीन भकका भाई, रफीक खान शुब राती भाई, आरिफ बेग दादा बैग बदरुद्दीन दादा छोटा खान इस्माइल खान आजम खत्री अज्जू बागड़ी आकीब खान गोल्डी खान अनीश खान कयूम खान निजाम खान रजब अली छोटा खान रजब खान, अब्दुल मास्टर, आकिब खत्री अदनान खत्री जावेद बेग शरीफ पेंटर इमरान खान हल्लू खान बगगु खान , गुड्डू खान, आदि लोग आदि लोग शामिल थे यह जुलूस मस्जिद के इमाम हाफिज गुलजार साहब के सर परस्ती में निकल गया, हाफिज गुलजार साहब ने हाफिज गुलजार साहब ने हजरत मोहम्मद पैगंबर साहब के जन्म दिवस पर के अवसर पर बताया कि हजरत मोहम्मद दुनिया में अमन चैन और भाईचारे का संदेश लेकर आए उन्होंने पूरी दुनिया को मानवता का संदेश दिया इस अवसर पर समीम खान ने भी उनके भाईचारे के संदेश को बताया,, जुलूस मस्जिद में पहुंचकर वहां पर लंगर का एहतमाम
किया गया था ।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*