कोंडागांव

*स्वीकृत निर्माण कार्यों को शीघ्र करें प्रारंभ
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश*



*कोण्डागांव, ग्लोबल न्यूज़*26 सितंबर 2023/* कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने स्वीकृत सभी निर्माण कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रथम तल पर स्थित सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों में पेयजल, रैम्प, शौचालय आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही आवश्यक मरम्मत कार्य तत्काल पूर्ण करें। उन्होंने विभिन्न विभागों में नवनियुक्त कर्मचारियों की भर्ती की कार्यवाही भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान कलेक्टर ने मनरेगा के तहत स्वीकृत कार्यों की जानकारी प्रदान करने के लिए दीवार लेखन का कार्य करने स्वीकृत किए गए कार्यों के प्रारंभ और अप्रारंभ की स्थिति की जानकारी प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
*प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के सेवानिवृत्त कार्यपालन अभियंता को दी गई विदाई*
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यपालन अभियंता श्री वीके पसीने की सेवानिवृत्ति पर कोण्डागांव जिला प्रशासन की ओर से भावभीनी विदाई दी गई। कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने शॉल और श्रीफल भेंटकर श्री पसीने को सम्मानित किया।
इस अवसर पर वन मण्डलाधिकारी श्री आरके जांगड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रेमप्रकाश शर्मा, अपर कलेक्टर श्री चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*