
*पेंड्रा खेत में कम कर रहे किसान की गिरने से हुई मौत*
*पेंड्रा से उज्जवल तिवारी की रिपोर्ट*
*पेंड्रा। ग्लोबल न्यूज *जिले में खेत में गिरने से युवक की मौत हो गई। जहां पुलिस के द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। दरअसल पूरा मामला जिले के पेंड्रा थाना के अंतर्गत का है, जहां पेंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम मुरमूर में खेत में युवक के गिर जाने से मौत हो गई थी। वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुरमुर ग्राम के मृतक युवक दीपलेश्वर सिंह भैना पिता रहमान सिंह भैंना उम्र 22 साल जोकी बीते दिनों गांव के रहने वाले घासीराम भैना के खेत में गया हुआ था जहां मिर्गी मारने से युवक की खेत में गिरने से मौत हो गई। वही यह बताया जा रहा है कि युवक को मिर्गी नामक बीमारी थी। जहां खेत में पानी होने के कारण युवक के गिरने से उसकी मौत हो गई। वही पुलिस शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम कर शव को परिजन को सौंप दी है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
