पंखाजूर

*पखांजूर कृषि महाविद्यालय इसी सत्र एडमिशन *

पखांजूरकृषि महाविद्यालय इसी सत्र से होगा शुरू, एडमिशन सहित बाकी सभी प्रक्रिया शुरू

*बिप्लब-की रिपोर्ट*

विधायक अनूप नाग की मांग पर सीएम बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान की थी कृषि महाविद्यालय की घोषणा

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने कलेक्टर को पत्र लिख भवन उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

*पखांजूर–ग्लोबल न्यूज़*

4 जून 2022 को पखांजूर में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में विधायक अनूप नाग द्वारा किए गए कृषि महाविद्यालय की मांग को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पखांजूर में कृषि कॉलेज के स्थापना की घोषणा की थी और इसे वास्तविकता में बदलने के लिए प्रयास किए। इसके परिणामस्वरूप, दिसंबर 2022 में सीएम द्वारा प्रस्तुत किए गए अनुपूरक बजट में पखांजूर के कृषि कॉलेज को शामिल कर लिया गया और इसकी प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गई।

इसके परिणामस्वरूप इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी आदेश में कृषि महाविद्यालय पखांजूर का सेटअप स्वीकृत किया गया है, जिससे परलकोट क्षेत्र समेत प्रदेश के युवाओं को एक नई और सुविधाजनक कृषि शिक्षा के माध्यम से बेहतर भविष्य का संवाद मिलेगा।

नवीन कृषि महाविद्यालय पखांजूर का आरंभ सत्र 2023-24 में होने वाला है, जिससे छत्तीसगढ़ के छात्रों को स्नातक पाठ्यक्रम प्राप्त करने का एक नया अवसर मिलेगा। इसके लिए इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ने जिला कलक्टर को भवन उपलब्ध करने के निर्देश जारी किए हैं, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद का प्रकटीकरण होगा।

इस नेक पहल के माध्यम से, छत्तीसगढ़ के कृषि क्षेत्र में एक नई ऊर्जा का संवाद मिला है, और यह स्थानीय युवाओं के लिए एक सशक्त और सामृद्ध भविष्य की ओर कदम बढ़ाया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्थानीय विधायक अनूप नाग की इस महत्वपूर्ण पहल की क्षेत्र भर में लोग सराहना कर रहे हैं, जो प्रदेश सहित परलकोट के कृषि सेक्टर को और भी मजबूत बना रहे हैं।

विधायक ने जताया सीएम बघेल और राजेश तिवारी का आभार

विधायक नाग ने कृषि महाविद्यालय की सौगात देने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी, कृषि मंत्री ताम्रध्वज साहू और पूर्व कृषि एवं वर्तमान स्कूली शिक्षा मंत्री रविन्द्र चौबे के प्रति आभार प्रकट किया है और क्षेत्र भर के सभी किसानों और छात्र छात्राओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है ।

डॉ. गोपी कृष्ण दास होंगे कृषि महाविद्यालय पखांजूर के डीन

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के आधारिक वेबसाइट पर भी महाविद्यालयों की सूची में कृषि महाविद्यालय पखांजूर के नाम से पखांजूर कृषि कॉलेज प्रदर्शित हो रहा है कॉलेज के आधारिक वेबसाइट के अनुसार कृषि महाविद्यालय पखांजूर के डीन डॉ. गोपी कृष्ण दास होंगे ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*