Uncategorizedरतनपुर

*राशन कार्ड को गिरवी रख राशन लेने पहुंचा तो संचालक के द्वारा पिटाई*

रतनपुर से संतोष यादव की रिपोर्ट@ रतनपुर ग्लोबल न्यूज़ “ग्राम पंचायत जाली का मामला राशन कार्ड 5000 में गिरवी रख राशन दुकान में पहुंचा तो दुकानदार ने कि उक्त युवक की पिटाई रतनपुर क्षेत्र के जाली में रहने वाले एक युवक राशन कार्ड को लेकर दुकान संचालक में ₹5000 देकर गिरवी रखा उसके बदले वह हर महीने ₹500 ब्याज भी लेता था युवक चावल लेने दुकान पहुंचा तो दुकानदार नहीं उसकी पिटाई कर दी मारपीट से घायल युवक ने घटना की शिकायत रतनपुर थाने में की इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले को जांच में लिया क्षेत्र में ग्राम जाली में रहने वाले नंद कुमार मरावी उम्र 28 साल रोजी मजदूरी करते हैं उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव में सरकारी राशन दुकान का संचालन करने वाले नवीन कौशिक ने 5 साल पहले उसके राशन कार्ड को गिरवी रख ₹5000 दिए थे उसके एवज में वह हर महीने ₹500 ब्याज लेता है पिछले महीने नंद कुमार के पास पैसे नहीं थे इसलिए बुधवार को वह चावल लेने राशन दुकान गया उसने दुकान संचालक ने पिछले महीने का चावल नहीं दिया दुकान संचालक ने गाली गलौज की उसका विरोध करने पर उसने अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर हितग्राही की पिटाई कर दी मारपीट के बीच नंदकुमार का भाई दीपक वहां आ गया उसने किसी तरह बचाव किया उसके बाद नंदकुमार घायल को लेकर रतनपुर थाना पहुंचा और लिखित में राशन दुकान संचालक की शिकायत की ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*