अमरकंटक

*कल्याणिका महाविद्यालय द्वारा नगर में मतदाता*

जनजागरुकता अभियान रैली निकाली गई ।।
*अमरकंटक – श्रवण उपाध्याय ग्लोबल न्यूज़*
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में संचालित कल्याणिका केंद्रीय शिक्षा निकेतन महाविद्यालय में आज मंगलवार दिनॉक 31.10.2023 को कल्यानिका महाविद्यालय अमरकंटक द्वारा मतदाता जन जागरुकता अभियान के संदर्भ मे रैली निकाली गई , जो महाविद्यालय से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग होते हुए सर्किट हाऊस तिराहा , नर्मदा मंदिर होकर अनेक वार्डों सहित , पंडित दीन दयाल उपाध्याय चौक , थाना अमरकंटक तथा बस स्टैंड होते हुए महाविद्यालय पहुंच समाप्त किया गया । इस अभियान में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ – साथ बी
एड. एवं बी. लिब. के छात्र / छात्राएं हाथो में तख्ती , बैनर लेकर व जयघोष करते हुए नगर भ्रमण किए । महाविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ.आर एस कुशवाहा एवं सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं की उपस्थिति साथ रही ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*