गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*एक अनुकम्पा नियुक्ति पर दो लोगों को नौकरी *

*जीपीएम ग्लोबल न्यूज कृष्णा पांडे की रिपोर्ट*****फर्जी तरीके से बने बाबू (लिपिक) विभाग में  बोलती है इनकी तूती
एक अनुकम्पा नियुक्ति पर दो लोगों को नौकरी
*उच्च अधिकारी बेबस*
आज तक इसकी जांच नहीं कारण क्या
*जीपीएम* – जिले के मरवाही ब्लॉक मे नामचिन लोगों में सुमार गिने जाने वाले सख्श *कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी* मरवाही के सहायक ग्रेड- 2( लिपिक) पद में है । जिनकी अनुकंपा नियुक्ति संदेहास्पद है। *अनुकंपा एक फिर नौकरी दो लोगों को कैसे मिल गया* पहुंच और पावर  के कारण उन्होंने अपनी बहन का भी उसी अनुकंपा के तहत के तहत कन्या छात्रावास मरवाही में रसोइया का पद मिल गया जिसमें किसी की नजर नहीं पड़ी। और किसी ने आवाज उठाने की कोशिश भी की तो उसे जोर दे कर दबा दिया गया । *सहायक ग्रेड- 2* का पावर और पहुंच देखकर  उच्च अधिकारी भी उनके ऊपर कोई भी प्रकार की कार्यवाही करने से कतराते हैं। तभी तो अपना विशाल साम्राज्य बनाने में सफल भी हो गए ।

दरअसल पूरा मामला मरवाही शिक्षा विभाग से जुड़ा है जहां की फर्जी नियुक्ति का गंभीर आरोप लगा था । जहा सहायक ग्रेड -2 *जीवन लाल यादव* के नाम से वर्ष 2023 में लिखित शिकायत *संचालन लोक शिक्षण संचनालय रायपुर* के अलावा उच्च अधिकारियो को भी दी गई थी ।
जिनका अब तक कोई निराकरण नहीं हो सका।
मामला साफ तौर से जगजाहिर हो रहा है पहुंच और पवार के आगे उच्च अधिकारी साठगांठ कर मामले को रफा दफा करने में कोई कसर नहीं छोड़ते ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*