
*राष्ट्रीय राजमार्ग का मरम्मत कार्य न होने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते लगाई फटकार*
*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*
*राष्ट्रीय राजमार्ग का मरम्मत कार्य न होने पर विधायक ने नाराजगी जाहिर करते लगाई फटकार*
केशकाल। केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम केशकाल नगर के बीच से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में जगह जगह हुऐ गड्ढों का मरम्मत कार्य न किए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए विभागीय अधिकारियों को समय पर काम न करने वाले ठेकेदार का ठेका निरस्त कर जमा सुरक्षा निधी जप्त करते हुए ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट घोषित कर विभाग द्वारा अविलम्ब गुणवत्तायुक्त मरम्मत कार्य करवाने कहा गया । राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के कार्यपालन अभियंता – अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी तथा अपने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के साथ 19जून को विधायक नीलकंठ टेकाम ने केशकाल घाटी मार्ग का अवलोकन किया और मार्ग में बन चुके बड़े बड़े गड्ढों एवं उखड़ चुके सड़क की तरफ विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते कहा की जब अभी गर्मी में सड़क का ये हाल है तो आने वाले बरसात में न कितना बुरा हाल हो जायेगा ।आये दिन एक्सीडेंट होगा गाडियां खराब होगी और जाम लगेगा लोगों को हलाकान परेशान होना पड़ेगा इसकी जवाबदेही कौन लेगा-?
ठेकेदार को जब समय पर काम करना नहीं था तो काम लेना ही नहीं था काम लेकर काम न करने वाले ठेकेदार के चलते पब्लिक को प्रशासन को तथा पुलिस को कितनी परेशानी होती है इसका अनुमान भी लगा पाना संभव नहीं है ।
ठेकेदार कोई भी हो अगर वो समय पर सही ढंग से काम नहीं करता तो उसके द्वारा जमा सुरक्षा निधि राशि राजसात करते हुए उसे ब्लैक लिस्टेड करनी की कार्रवाई करना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में नगर सीमा के भीतर तथा केशकाल घाटी में जगह जगह पर सड़क उखड़ गया है और बड़े बड़े गड्ढे बन गये हैं जिसके चलते सड़क से गुजरना तकलीफ दायक हो गया है ।सड़क पर बन चुके बड़े बड़े गड्ढों के चलते अक्सर वाहन दुर्घटना भी होने लगी हैं ।
ज्ञात हो कि विधायक नीलकंठ टेकाम राष्ट्रीय राजमार्ग के वर्षों से अटके पड़े बाईपास रोड फिर से निर्माण कार्य चालू कराने के लिए तथा राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत ठिक ठाक कराकर घाटी में अक्सर लगने वाले जाम की स्थिति से मुक्ति दिलाने और केशकाल नगरवासियों को धूल किचड़ से राहत दिलाने के लिए सतत् प्रयासरत हैं ।इसी फिराक में गत 7जून को भीषंण गर्मी में विभागीय अधिकारियों को सांथ लेकर केशकाल घाटी के बाईपास रोड में लगभग 7-8किलोमीटर पैदल चलकर निर्माणाधीन सडक का अवलोकन किया था और अधिकारियों उस वक्त भी हिदायत दिया था की जल्दी से जल्दी बरसात चालू होने के पहले मरम्मत करा दिया जावे । जिसके बावजूद भी राष्ट्रीय राजमार्ग के मरम्मत का काम चालू तक नहीं किया गया।
सड़क मरम्मत के लिए विभाग द्वारा धनराशि स्वीकृत कर विधिवत निविदा निकाल निविदा स्वीकृत कर कार्यादेश भी जारी कर दिया गया है फिर भी ठेकेदार द्वारा ठेका लेने के बाद भी कार्य कराने में रूचि नहीं लिया जा रहा है ।
ठेकेदारों द्वारा ठेका लेकर समय पर काम न कराने से सड़क पर समस्या बढ़ते जा रही है जिसके चलते पब्लिक को परेशानी होती है वहीं सरकार पर भी आर्थिक अधिभार बढ जाता है ।
शासन प्रशासन एवं विभाग को इस ओर बहुत गंभीरता से गौर करते मार्ग मरम्मत एवं निर्माण के स्वीकृत कार्य को अटकाए रखने वाले ठेकेदारों पर प्रभावी कार्रवाई करना होगा तभी स्थिति में सुधार आ पाना संभव होगा।

