Uncategorized

पशुओं के इलाज के लिए भी चलेंगे मोबाइल वाहन


*पशुओं के इलाज के लिए भी चलेंगे मोबाइल वाहन*

*कृषि उत्पादन आयुक्त ने की पशुपालन एवं मछलीपालन विभाग की समीक्षा*
बिलासपुर, 16 मई 2023/इंसानों के इलाज के लिए की गई व्यवस्था की तरह पशुओं के इलाज के लिए भी मोबाइल वेटनरी यूनिट चलाया जायेगा। प्रत्येक जिले की प्रमुख 5 गोठानों को केंद्रित रखते हुए इसकी शुरूआत की जाएगी। कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग के पशुपालन एवं मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों को संबोधित करते हुए इस आशय की जानकारी दी। बैठक में संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग, पशुधन विकास विभाग की संचालक श्रीमती चंदन त्रिपाठी, मछली पालन विभाग के संचालक सहित संभाग के सभी जिला कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओस और पशुपालन एवं मछली पालन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
एपीसी डॉ. कमलप्रीत ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन एवं मछली पालन किसानों की अतिरिक्त आमदनी का बढ़िया साधन है। राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत आकर्षक अनुदान भी मुहैया कराती है। सभी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाकर उनकी आमदनी बढ़ाने के लिए अधिकारी लगन लगाकर काम करें। उन्होंने पशुओं की लम्पी वायरस बीमारी के प्रति भी सजग रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एहतियातन अभियान चलाकर सभी पशुओं को लम्पी वायरस विरोधी टीका लगाना सुनिश्चित करें। डॉ. सिंह ने कहा कि मछली पालन को भी कृषि का दर्जा दिए जाने के कारण उन्हें भी सहकारी बैंक से शून्य प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जाएगा। राज्य सरकार की योजना का अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए मछुवारों को प्रेरित करें।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*