पंखाजूर

प्राथमिक शाला 2 सालों से पूरी तरह जर्जर है,



**बिप्लब कुण्डू की रिपोर्ट**
*पखांजूर-कांकेर ग्लोबल न्यूज़*
मामला है कोयलीबेड़ा ब्लॉक के बैकुंठपुर ग्राम पंचायत का जहां प्राथमिक शाला 2 सालों से पूरी तरह जर्जर है, भवन पूरी तरह क्षतिग्रस्त है कभी भी कोई बड़ा दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है जहां बच्चों की जिंदगी खतरे में है लेकिन जिम्मेदार विभाग किसी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दे रहा है फिलहाल बच्चों को शाला से बाहर मंदिर में बैठ कर पढ़ाई कराई जा रही है लेकिन वह मंदिर भी जर्जर है अब ननिहाल बच्चे नए स्कूल की मांग कर रहे हैं शाला प्रबंधन ने बताया, इसकी जानकारी विभाग के सभी आला अधिकारियों को दे दी गई लेकिन जिम्मेदार किसी प्रकार का कोई मरम्मत या नया भवन नहीं दे रहे है।स्कूल के प्रधान पाठक द्वारा संबंधित अधिकारी के कोई बार शिकायत किया गया फिर भी आज तक कोई ध्यान नही दिया शायद अधिकार किसी बड़ा हादसा होने के फिराक में है।ये बच्चो को जान जोखिम में डालकर पढ़ाने में शिक्षकों को मजबूर कर रहे है यदि बच्चो लोग ठीक ठाक बैठकर पढ़ लिख नही पाएंगे तो इस प्रकार के स्कूल का क्या महत्व है।अब देखना है कि नया बीइओ आने से अंदुरिणी क्षेत्र के स्कूल भवन को सुधारने में क्या पहल करते है जब भी स्थस्नीय अधिकारी से स्कूल के संबंध में जानकारी ली जाती तो जिला में भेज दिया एक ही रट लगाए रहता है।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*