
*अमरकंटक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन पर महत्वपूर्ण बैठक संपन्न*

*अमरकंटक , ज्वालेश्वर धाम – श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट *
///अमरकंटक///– मां नर्मदा की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में नगर परिषद अमरकंटक के सभागार में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन और अन्य महत्वपूर्ण नगरीय मुद्दों पर एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई । बैठक में मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वसिम अहमद भट (IAS) पुष्पराजगढ़ तथा अध्यक्ष के रूप में नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके , मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते , जनप्रतिनिधि , व्यापारीगण , नगरवासी और कल्याण सेवा आश्रम के संत स्वामी धर्मानंद सहित आदि मौजूद रहे ।
*बैठक का मुख्य उद्देश्य*
अमरकंटक को स्वच्छ , सुंदर और पॉलिथीन मुक्त बनाने की दिशा में ठोस कार्य योजना तैयार करना था । सभी उपस्थित लोगों ने नगर के बेहतर प्रबंधन हेतु अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे ।
*बैठक में विचार-विमर्श के मुख्य बिंदु:*
आवारा पशुओं एवं बंदरों का आतंक :
नगर में आवारा पशुओं और बंदरों के बढ़ते आतंक को नियंत्रित करने तथा इनके कारण होने वाली समस्याओं के समाधान पर विस्तृत चर्चा की गई ।
*पर्यटकों को जागरूक करना: *
यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि पर्यटकों को कचरा सही स्थान पर फेंकने के लिए निरंतर समझाइश दी जाए और जागरूकता अभियान चलाए जाएं ।
*पॉलिथीन व कचरा मुक्त अमरकंटक: *
बैठक में चर्चा के दौरान अमरकंटक को पूर्ण रूपेण से पॉलिथीन और कचरा मुक्त बनाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु आवश्यक कदम उठाने पर सहमति बनी ।
*सीवर लाईन का उचित रखरखाव: *
अमरकंटक में सिवर लाईन के बेहतर रख रखाव और समय पर साफ-सफाई सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया गया ।
*व्यापारियों,जनप्रतिनिधियों व संत के सुझाव: *
बैठक में व्यापारियों , जनप्रतिनिधियों और कल्याण आश्रम के संत द्वारा शहर की बेहतरी के लिए बहुमूल्य सुझाव दिए गए , जिन पर अमल किया जायेगा ।
औरबैठक में मुख्य रूप से एसडीएम पुष्पराजगढ़ वसीम अहमद भट , अध्यक्ष श्रीमती पार्वती सिंह उइके , उपाध्यक्ष एड. रज्जू सिंह नेताम , नगर पालिका सीएमओ चैन सिंह परस्ते , कल्याण सेवा आश्रम से संत स्वामी धर्मानंद जी महाराज , योगेश दुबे , अमरकंटक कांग्रेस मंडलम अध्यक्ष श्यामलाल सेन , पार्षद शक्तिशरण पांडेय , श्रीमति विमला दुबे , श्रीमति निधि जैन , विक्की द्विवेदी , महेश सिंह , नितिन अग्रवाल , आशीष शर्मा , धर्मेंद्र सोनी , कैलाश उपाध्याय आदि मौजूद रहे ।
