छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*कवि,साहित्यकार समाज के जागरूक प्रहरी – इन्द्र साव* 

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*
                              
भाटापारा 22 सितंबर/ राजीव लोचन साहित्य संस्था प्रांतीय इकाई के द्वारा ’’पुरखा के सुरता’’ और राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन विधायक इन्द्र साव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। नगर भवन में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम के प्रथम सत्र में
पुस्तक विमोचन एवं सम्मान समारोह हुआ जिसमें अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार बलदेव भारती, विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकारगण- डॉ देवधर महंत, डॉ संकेत ठाकुर एवं रविंद्र गिन्नौरे थे। विधायक इन्द्र साव ने भाटापारा के दिवंगत साहित्यकारों को याद करते हुए उनके परिजनों का सम्मान शाल, श्रीफल, मोमेंटो से किया ।
मुख्य अतिथि विधायक इन्द्र साव ने अपने उद्बोधन में कहा आज का यह कार्यक्रम केवल आयोजन नहीं बल्कि शब्दों और भावनाओं का उत्सव है। वास्तव में कवि समाज के जागरूक प्रहरी है, जो अपनी लेखनी से अंधकार में भी प्रकाश फैलाते है। किसी कवि की कविता हो, किसी लेखक का उपन्यास हो या किसी चिंतक का आलेख हो, हर रचना हमें सोचने समझने और आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने आगे कहा साहित्य केवल शब्दों का खेल नहीं है, यह जीवन का अनुभव है यह समाज का दर्पण भी है और समाज को दिशा देने वाली शक्ति भी है। मैं आयोजकों को हार्दिक धन्यवाद देता हूॅ, जिन्होंने इतना सुंदर गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित किया और हमें अवसर दिया कि हम कवियों की वाणी और साहित्य की शक्ति का आनंद ले सकें। संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष ऋषि साव की माँग पर विधायक इन्द्र साव ने भाटापारा में राजीव लोचन साहित्य भवन के लिए दस लाख रूपये देने की घोषणा की। वरिष्ठ साहित्यकार बलदेव भारती को राजीव लोचन साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिता झा एवं डॉ पीसीलाल यादव की कृतियों का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया गया।  दूसरे सत्र में राज्य स्तरीय कवि सम्मेलन हुआ जिसमें प्रदेश भर से आए हुए साहित्यकारों ने काव्य पाठ किया। इसके मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग,अध्यक्षता डॉ. चितरंजन कर भाषाविद, विशिष्ट अतिथि साहित्यकारगण-डॉ माणिक विश्वकर्मा नवरंग, बलदाऊ राम,  साहू एवं डॉ पीसीलाल यादव गंडई थे। इस अवसर अंचल के साहित्यकारों की प्रकाशित पुस्तकों की एक प्रदर्शनी भी लगाई। इस आयोजन की नगर में भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र पाटकर, सुमन शर्मा,अजय अमृतांशु और निवेदिता वर्मा ने किया। इस आयोजन में प्रांताध्यक्ष ऋषि साव, संरक्षकगण- रामेश्वर शर्मा, मुरारी लाल साव,सुशील भोले, प्रांतीय पदाधिकारी- राजेश चौहान, राममंणी यादव, कल्याणी तिवारी, मंजूषा अग्रवाल,भारती अग्रवाल,डॉ. इंद्रदेव यदु, मन्नूलाल यदु, डॉ.मीता अग्रवाल, सुषमा पटेल, राजेश नामदेव, राजकुमार शर्मा, दिवाकर मिश्रा, नितिन शुक्ला, जीत साव, नगर के साहित्यकार -नरेंद्र वर्मा, अशोक जायसवाल,अनुपम कुमार सिंह, सीमा अवस्थी,हेमंत मानिकपुरी, कन्हैया साहू,जगदीश साहू,कन्हैया लाल श्रीवास,हेतराम कुर्रे, मुकेश शर्मा,कौशल साहू,रघुनाथ प्रसाद पटेल,इंद्राणी साहू, चंद्रकिरण शर्मा, स्वर्णलता त्रिवेदी,वंदना शर्मा, चंद्रभान पाल, कविता शर्मा, एवं रामचन्द्र वर्मा सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कवि एवं साहित्यकार उपस्थित थे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*