
*नक्सलियो ने संवेदनशील गांव जुंगडा के युवक की रस्सी से गला दबाकर की हत्या–*
घटना की जानकारी पानीडोबीर के सरपंच व ग्रमीणों ने पुलिस को दिया ।
बिपल्ब कुण्डू–की रिपोर्ट
पखांजूर//ग्लोबल न्यूज़//
विकासखंड कोयलीबेड़ा के ग्राम जुंगड़ा के 33 साल के युवक की माओवादियों ने हत्या करके माँ की गोद को सूना कर दिया। मृतक की माँ, भाई व गाँव के अन्य लोग शव को ट्रैक्टर से लेकर कोयलीबेड़ा पहुँचे और पुलिस ने शव का पीएम करवाकर शव को परिज को सौपा। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में लिया है।
विकासखंड कोयलीबेड़ा से लगभग 12 किमी. दूरी पर स्थित पानीडोबीर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम जुंगड़ा निवासी मृतक संनकुराम बाई गोटा की माँ अधोनिनतीं न बाई गोटा अपने दूसरे बेटे व अन्य रिश्तेदारों के साथ कोयलीबेड़ा सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में बैठी थी और उससे जब इस संबंध में जानना चाहा तो उसने बिलखते हुए बताया कि बीती रात को लगभग 10 से 12 बजे के मध्य दो नक्सली घर पर आएं और मेरे बेटे सनकुराम गोटा को आवाज दिए और अपने साथ ले जाने लगे। मैं भी पीछे गई, तो नक्सलियों ने रोक दिया। अंधेरा था और हमें लगा मेरे बेटे को अन्य नक्सली घेरकर दूसरे पारा ले गए और रात को ही हत्या कर दिया। रात को लगभग 12 बजे उसे ढूढ़ते हुए दूसरे पारा गए, तब तक उसकी रस्सी व डंडा से गला दबाकर मौत की नींद सुला चुके थे। नक्सलियों ने मेरे बेटे को क्यों मारा, यह नहीं पता। उन्होंने कुछ बताया भी नहीं और गाँव में कोई पर्चा भी नहीं छोड़ा। जवान बेटे को मेरे से छीन लिया, उसकी गल्ती तो कम से कम बताना था। शव के पास नक्सलियों ने कोई पर्चा नहीं फेंका, जिससे किस कारण से हत्या किया, यह भी नहीं पता। दुखी मा अपने बेटे व अन्य रिश्तेदारों के साथ रेनकोट पहने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ओपीडी के बाहर बैठी हुई थी। मृतक के साथ गाँव से पहुँचे लोग कुछ भी बोलने को तैयार नहीं थे, उनके चेहरों पर दहशत देखने क मिली। ऐसी घटनाओं पर ग्रामीण क्षेत्र में कोई भी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं होते है।
इलाका संवेदनशील है
यह ईलाका पूरा संवेदनशील है और विकास इस इलाके में जैसा पहुँचना चाहिए. वैसा आज तक नहीं पहुँच पाया है, उसका सबसे बड़ा कारण यही है कि नक्सलियों की इस इलाके में उपस्थिति ज्यादा रहती है। बीएसएफ व पुलिस के चलते अब इन इलाकों में सड़क बन रही है और आने वाले समय में इस क्षेत्र के लोगों को राहत मिलना तय है।
सरपंच व ग्रामीणों ने दी पुलिस को जानकारी
जानकारी के अनुसार 26 जून को सुबह 11 बजे थाना कोयलीबेड़ा के ग्राम जुगड़ा के सनकूराम गोटा पिता धरमूराम गोटा की हत्या की जानकारी को लेकर पानीडोबीर के सरपंच के नेतृत्व में ग्रामीण कोयलीबेड़ा थाना आए। थाना स्टाफ, ग्रामीण और परिजनों के सहयोग से शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोयलीबेड़ा में लाकर पोस्ट मोर्टम की कार्यवाही किया गया।
घटना संदिग्ध है, जांच जारी है–
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल का कहना है कि घटना संदिग्ध है। शव के पास नक्सलियों का कोई पर्चा नहीं मिला है और न ही कोई उनके मारने के सबूत है। प्रथम दृष्टया कोयलीबेड़ा थाना में मर्ग कायम किया गया है। मृत्यु के वास्तविक कारण संबंधी सभी पहलू पर जाँच की जा रही है। मामले की जाँच के बाद ही घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा।

