अमरकंटक ग्लोबल न्यूजसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

//अमरकंटक में संत और नौजवानों ने मिल रोपे पौधे //

*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज लाइव वेब श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट**
—————————————————–
निर्मल मां नर्मदा और स्वच्छता का लिए संकल्प
//अमरकंटक ग्लोबल न्यूज//– मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के वार्ड क्रमांक 06 व 07 के प्रमुख नौजवान नागरिक , बच्चे , बच्चियां , संतगण आदि कपिलधारा रोड बांधा में नर्मदा नदी के उत्तर तट घाट पास सभी ने मिलकर आज पीपल और बरगद के वृक्ष रोपण कर टी गार्ड सहित लगाकर सुरक्षित बनाया गया और वार्ड के बच्चे बच्चियों और संतो अन्य ने रक्षाबंधन पावन पर्व दिवस अवसर पर यह पीपल और बरगद के पौधे रोपण बाद सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिए कि इनकी रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है ।
अमरकंटक के नर्मदा समग्र द्वारा हरित फलदार पौधा रोपण एवं कलश पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें मां नर्मदा के स्वच्छ एवं निर्मल प्रवाह को बनाए रखने का संकल्प लिया गया । इस अवसर पर कलश में नर्मदा जल भरकर रक्षा सूत्र बांध मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की गई और उनके संरक्षण का संकल्प व्यक्त किया गया ।

इस अवसर पर स्वामी लवलीन बाबा जी ने अपने संबोधन में कहा कि “मां नर्मदा के लिए हमारा सम्पूर्ण जीवन समर्पित होना चाहिए । उनके निर्मल एवं अविरल प्रवाह के लिए वृक्षारोपण और संरक्षण हमारा परम कर्तव्य है।”

“संकल्प का संदेश”

इस संकल्प के माध्यम से मां नर्मदा की पवित्रता , अविरलता और संरक्षण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता व्यक्त की गई । कार्यक्रम में यह संदेश दिया गया कि वृक्षारोपण , जल संरक्षण और जनजागरण के माध्यम से ही मां नर्मदा का प्रवाह स्वच्छ और निर्मल बनाए रखा जा सकता है ।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से परमहंस धारकुंडी आश्रम शाखा अमरकंटक के संत स्वामी लवलीन महाराज , झूलेलाल आश्रम के स्वामी राजेश आजाद ,  कामद गिरी सेवा आश्रम के स्वामी अखिलेश्वर दास जी महाराज , दिनेश साहू , शिव खैरवार , ऋषि बाबा , मोहन बाबा ,  शुभ , पंकज , अंश , शुभम , सौरभ , पत्रकार आदि उपस्थित रहें ।

Latest news
*69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला *