कोंडागांवछत्तीसगढ़संपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*पुलिस अधीक्षक ने आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बांटे गणवेश*

*कोंडागांव ग्लोबल न्यूज ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट*

*पुलिस अधीक्षक कोंडागांव ने अस्पताल वार्ड स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बच्चों को बांटे गणवेश*
*कोंडागांव  पुलिस अधीक्षक कोंडागांव  वाय अक्षय कुमार ने आज कोंडागांव के अस्पताल वार्ड स्थित अपने नोडल आंगनबाड़ी केंद्र में पहुंचकर बच्चों को आंगनवाड़ी गणवेश वितरित किए। उन्होंने बच्चों के पोषण की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान बच्चों को फल बिस्किट एवं खिलौना भी वितरण किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्र में आने वाले बच्चों के अभिभावकों से भी चर्चा किए और कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्र समुदाय का है। केन्द्र को स्वच्छ रखना एवं प्रतिदिन बच्चों को केन्द्र भेजने एवं समय-समय पर केन्द्र का निरीक्षण करें। आँगनबाड़ी कार्यकर्ता ने अवगत कराया कि केंद्र में पानी की समस्या है जिसे पुलिस अधीक्षक ने सम्बंधित अधिकारी को जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को आंगनबाड़ी केन्द्र के परिसर को साफ-सफाई रखने एवं बच्चे प्रतिदिन गणवेश में केन्द्र में आयें इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दिये। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी, पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*