
*अमरकंटक मां नर्मदा में सैकड़ों गणेश मूर्तियां हुईं विसर्जित*

अमरकंटक में सैकड़ों गणेश मूर्तियां हुईं विसर्जित,दूर दूर से लेके आए लोग ।
सुरक्षा व्यवस्था में नगर पालिका सहित पुलिस रही मुस्तैद ।
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज़*- श्रवण उपाध्याय
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक में गणेश उत्सव की तैयारी कर खूब उल्लास और प्रसन्नता के साथ लोगो ने अपने अपने घरों और समितियों ने चौराहों पर साथ ही वार्डो के अनेक जगहों पर विघ्नहर्ता को विराजमान कर पूरी लगन और निष्ठा के साथ पंडितो द्वारा पूजन अर्चन कराकर विराजमान कराया गया था । रोजाना सुबह शाम लोगो की भारी संख्या के बीच पूजन , आरती की जाती रही । विसर्जन के एक दिवस पूर्व हवन कर कन्या भोज व भंडारा करवाए गए ।
अमरकंटक के अनेक वार्डो पंडित दीनदयाल चौक (नाका) , बाराती , जमुना दादर , सर्किट हाउस तिराहा , टी टी नगर प्रमुख उत्साह के केंद्र रहे ।

मूर्ति विसर्जन हेतु नगर परिषद द्वारा एक निश्चित जगह विसर्जन कुंड बनवाया गया है जन्हा नगर व दूर दराज से आई मूर्तियों को विसर्जित किया जाता है । इसके लिए नगर परिषद के कर्मचारीगण , पुलिस प्रशासन व स्वास्थ विभाग भी अपनी जिम्मेदारी में मुस्तैद रहते है । विसर्जन समयकालीन में किसी घटना दुर्घटना न हो की वजह से सभी उच्चाधिकारियों की भी नजर अमरकंटक में बनी रहती है ।
अमरकंटक में गणेश विसर्जन सैकड़ों की संख्या में हुई है जिसमे काफी दूर दूर से भी लोग गणेश प्रतिमाएं यहां पर लेकर आए है ।मुख्य नगर पालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते ने बतलाया की विसर्जन के लिए मूर्तिया काफी दूर दूर से आती है जिसकी व्यवस्था यहां पर की जाती है प्रशासन के द्वारा अप्रिय घटना न हो , पानी में डूबने जैसी घटना न हो , वाद विवाद न हो । इन सब पर व्यवस्था के साथ नजर रखी जाती है । आगे भी दुर्गा विसर्जन का समय आने वाला है जिसकी भी तैयारी बड़ी रखी जाती है ।
