
करगी रोड कोटा
*कोटा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ने भाजपा प्रवेश किया*

*कोटा ग्लोबल न्यूज@करगी रोड कोटा के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बृजेंद्र मिश्रा राजेश साहू नलिन कान्त साहू सुखीराम जायसवाल ने रायपुर प्रबल प्रताप जूदेव के निवास स्थान पर पहुंच कर भाजपा प्रवेश किया जुदेव ने सभी को भगवा गमछा पहना कर स्वागत किया एवं उनके मनोबल को बढ़ाया अभी वर्तमान में कुछ दिन पहले ही जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने भाजपा प्रवेश किया मोदी जी का नारा है अबकी बार 400 पर मोदी की गारंटी याने गारंटी महिलाओं को प्रोत्साहन महतारी वंदन योजना किसानों के लिए नई-नई योजना एवं राम जन्मभूमि का निर्माण कर प्राण प्रतिष्ठा की गई हर हर मोदी घर घर मोदी भारत के विश्व गुरु बनाने के संकल्प को लेकर अपनी भूमिका निर्धारित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ देने के लिए भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ कांग्रेसियों ने भाजपा में प्रवेश लिया ।



