अमरकंटक

*अमरकंटक में नवरात्रि की धूम *

अमरकंटक में नवरात्रि की धूम , पंडालों में डांस – भजन कार्यक्रम आयोजित ।।
*अमरकंटक ग्लोबल न्यूज़- श्रवण उपाध्याय की रिपोर्ट*
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली / पवित्र नगरी अमरकंटक के अनेक वार्डो में मां भगवती दुर्गा की प्रतिमा स्थापित किया गया है। दिन भर पंडालों में भजन की धुन सुनाई देती है । सुबह शाम पूजन आरती की जाती है । पूजन व आरती में आप पास से नन्हे बच्चे , माताए , बूढ़े , अगंतुकजन सभी सम्मिलित होते है । मां भगवती की बड़ी ही धूमधाम से पूजन , आरती की जाती है । पंडालों में पंडित , पुजारी समय को ध्यान में रखते हुए बड़ी ही श्रद्धा भाव से पूजन करवाते है । कमेटी के सदस्य भी रोजाना सब दुर्गा पंडाल पहुंचकर पूरी व्यवस्था पर एक दूसरे का हाथ बटाते है । कई पंडालों में नन्हे , मुन्ने बच्चो का डांसिंग प्रोग्राम भी किया जा रहा है । इसे देखने भी सैकड़ों लोग दुर्गा पंडाल पहुंच कर उत्साह वर्धन के साथ आनंद प्राप्त भी करते है । अमरकंटक में दस जगहों पर भगवती मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित की गई है । हिंडालको , बांधा , बाराती , बैंकटोला , सर्किट हाउस तिराहा , बाजार एरिया , टिकरी टोला , कपिला संगम , टी टी नगर जैसे जगहों पर विराजमान किया गया है ।
अमरकंटक में दुर्गा पंडालों को बढ़ी ही सज्जा के साथ सजाया गया है ।
मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली मंदिर , प्रांगण को भी बड़ी ही रौनक के साथ लाइटिंग से सजाया गया है । मंदिर प्रांगण में बना ज्योति घर में भी इस बार 251 से ज्यादा दीपकों की ज्योति प्रज्वलित किया गया है । पूरा नगर इस समय भक्तिमय दिखाई दे रहा है । कल्याण सेवा आश्रम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बड़ी ही धूमधाम से दुर्गा पूजन कार्यक्रम चल रहा है । रात्रि में निशा हवन का पूजन भी रोजाना चलता है । यंहा पर 61 काशी के ब्राम्हणों द्वारा नवरात्रि का पूजन कार्यक्रम चल रहा है । अमरकंटक के अनेक वार्डो में मां दुर्गा प्रतिमा को विराजमान कर भक्ति भाव से पूजन कार्यक्रम चल रहा है । लोग रोजाना पंडालों में पहुंच कर साड़ी, चुनरी , मिष्ठान , फल आदि भेंट कर मनोकामना के साथ मां का आशीर्वाद प्राप्त करते है और बड़ी प्रसन्नता से नाच गा कर झूम उठते है । वार्ड चार में विराजमान मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा और आज की आरती में उपस्थित भक्तजन ।। जय श्री राम नव दुर्गा समिति बाराती में मुख्य रूप से रोशन पनारिया , संतोष सिंह , सत्या पाठक , लोकेश पनरिया , पवन पनारिया , अंकित गुप्ता आदि ।

Latest news
*शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम* *शिक्षकों के द्वारा विसंगति पूर्ण युक्तिकरण का विरोध*