
*समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य के लिए समाज सेवक धीरेन मंडल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया सम्मानित….

“बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट “”
“पखांजुर ग्लोबल न्यूज “
कांकेर जिले के पखांजुर इलाके में समाज के प्रति उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज सेवक धीरेन मंडल को सम्मानित किया है,बतादे की पखांजुर क्षेत्र के एक मात्र समाज सेवक धीरेन मंडल कोई भेद भाव किए परलकोट क्षेत्र में सभी वर्गों के लोगों को सेवा देते आए हैं लावारिस लाश की अंतिम संस्कार हो या कोरोना संक्रमण से हुई मौत के सभी शवो का अंतिम संस्कार के लिए निशुल्क सेवा प्रदान करते हैं,धीरेन मंडल ने आज तक पखांजुर इलाके के लोगों के घरों में घुसा हजारों जहरीला साँपो को जीवित पकड़ कर उन्होंने जंगलों में छोड़ा हैं पखांजुर इलाके में किसी के घर में जहरीली साप घुसा हो या मृत शरीर की अंतिम संस्कार करना हो सभी के चाहिते धीरेन मंडल को खबर मिलते ही तत्काल मौके पर उपस्थित होक निशुल्क सेवा देते हैं,जहरीला साप पकड़ते समय कई बार धीरेन मंडल को साप काट दिया है उन्हें इलाज के दौरान कई बार स्नेक बॉओटिक इंजेक्शन भी लगाया गया है मगर आज भी क्षेत्र में किसी के घर मे साप घुसने की खबर मिलने पर धीरेन मंडल पीछे नहीं हटते हैं,धीरेन मंडल को कापसी वन विभाग द्वारा भी स्वतंत्रता दिवस के दिन उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया है,और आज छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज सेवक धीरेन मंडल को सम्मानित किया है,धीरेन मंडल ने बताया कि समाज सेवा के लिए मैं और तेजी से काम करूंगा मुख्यमंत्री ने मुझे सम्मानित कर मेरा मनोबल बढ़ा दिया है।
