कोंडागांवसंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*भालू के साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने के मामले में कार्रवाई…*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग की रिपोर्ट*


🔺 सुकमा की खबर*

*🟥भालू के साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने के मामले में कार्रवाई…*

*🟥 वनमंत्री केदार कश्यप के दिशा निर्देश पर आरोपियों को किया गया गिरफ्तार…*

*🛑 जांच प्रकिया में लापता वन अपराध प्रकरण क्रमांक 16/393 दिनांक 11.04.2025 को दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई विभिन्न स्थलों एवं विभिन्न श्रोतों से प्राप्त सूचनाओं का संकलन कर विश्लेषण किया गया, इस आधार पर घटना क्षेत्र किस्टाराम क्षेत्र का होना संभावित चिन्हित पाया गया । संभावित घटना स्थल ग्राम डब्बा मरका, क्षेत्र का ग्राम पुट्टपाइ के आरोपी 1.  वंडो भीमा पिता पाण्डू जाति मुरिया उस लगभग 18-20 वर्ष 2.  चंडो देवा पिता देवा जाति मुरिया उम्र लगभग 37-40 वर्ष* *चिन्हित किये गये दोनो निवासी ग्राम पुट्टेपाड़ दूरस्थ दुर्गम एवं अत्यंत नक्सल प्रभावीत अतिसंवेदनशील क्षेत्र होने के कारण पुलिस एवं सुरक्षा की आवश्कता होती है।*

*🛑पुलिस एवं सुरक्षा बलों के सहयोग से जांच दल दिनांक 13.04.2025 को ग्राम पु‌ट्टेपाङ क्षेत्र भेजा गया, लेकिन आरोपी ग्राम में नहीं पाये गये तथा फरार होने की आशंका की गई। इसके पश्चात तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण पुलिस अधिक्षक, जिला भद्रकाली (कोत्तागुइन) तेलंगाना एवं वनमण्डलाधिकारी, भद्राचलम वनमहल (तेलंगाना) को आवश्यक सहयोग हेतु इसकी सूचना दी गयी।*

*🛑जांच दल सक्रियता से क्षेत्र पर तैनात थे तथा विभिन्न स्थानों पर तलासी में क्रियारत रहे व प्राप्त सूचनाओ को आदन प्रदान करते रहे इसी दौरान आरोपीयों का पता चला तब दिनांक 14.04.2025 को दोनो आरोपियों को पकड़ा गया। कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक 9982/21 दिनांक 14. 04.2025 जारी कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है।*

*🛑मामले को लेकर वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि वन्य जीव हमारे अमूल्य वन सम्पदा है. जिसकी सुरक्षा और संवर्धन कि जिम्मेदारी शासन, वन प्रशासन के साथ वनों में रहने वाले लोगों की भी हैं. भालू के साथ क्रूरता का जो वीडियो सामने आया था वह बहुत ही दुखत था. मामले में वन विभाग को कार्रवाई करने दिशा निर्देश दिया गया था. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. कानूनी कार्रवाई के साथ न्यायलय के समक्ष उन्हें प्रस्तुत कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.*

Latest news
*बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा जिले के समस्त बैंक शाखा प्रबंधकों की ली गई बैठक* *शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मझगांव में शाला प्रवेश उत्सव मनाया* *डॉ अतुल कुमार सोनी पीएचडी की उपाधि से सम्मानित* *पर्यावरण के साथ लोगों का खिलवाड़ पेड़ों पर किले ठोक कर लगाया जाता है बोर्ड* *माध्यमिक शाला बिटकुली में शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम संपन्न* *लोकबंद  अवैध शराब बिक्री करने वाला आरोपी गिरफ्तार * *गंज स्कूल में मनाया गया शाला प्रवेशोत्सव व न्योता भोज का कार्यक्रम* *भाटापारा सेमरिया मार्ग के लिए 13 करोड रुपए की स्वीकृति शिवरतन की पहल पर* *नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण* *पूजा अर्चन के साथ संपन्न हुई पौधारोपण कार्यक्रम*