
करगी रोड कोटा
*भागवत कथा सुनने पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता *

**कोटा ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव रिपोर्ट***करगी रोड कोटा भागवत कथा सुनने नवागांव पहुंचे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विधायक धरमलाल कौशिक पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, रजनीश सिंह पूर्व विधायक बेलतरा नवागांव प्रवास के समय न्यू मित्र मिलन ढाबा मैं कार्यकर्ताओं से सौजन्य मुलाकात कर नवागांव मोहित जायसवाल के निजी निवास पर पहुंचे भागवत कथा सुनने भागवताचार्य महाराज जी का आशीर्वाद लिये साथ में वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदीप कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजा गुप्ता एवं कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


