छत्तीसगढ़भाटापारासंपादक हरीश चौबेसबसे पहले सबसे आगे न्यूज

*देवी भागवत में तुलसी विवाह की कथा और बांटे सैकड़ो तुलसी के पौधे*

*भाटापारा ग्लोबल न्यूज जुगल किशोर तिवारी की रिपोर्ट*देवी भागवत में तुलसी विवाह की कथा और बांटे सैकड़ो तुलसी के पौधे*

  *कथा पंडाल में उपस्थित भक्तो को छेरछेरा की बधाइयां दी एवँ शाकम्भरी देवी की चर्चा की*

भाटापारा13 जनवरी/नागरिक ज्ञान यज्ञ समिति के द्वारा आयोजित नौ दिवसीय श्रीदेवी भागवत महापुराण कथा के आठवें दिवस पर संत बालयोगी विष्णु अरोड़ा के द्वारा मां भगवती के अनेक रूपों की कथा सुनाई गई। जिसमें बहुत ही अलौकिक कथा त्रिपुरा सुंदरी, ऋषि चवन एवं अश्वनी कुमारी की कथा से आरंभ किया एवं उसके आध्यात्मिक ज्ञान को भी लोगों को तथ्यों के साथ बताया वही कथाओं में शंकर जी के भक्त को सूर्यदेव के द्वारा श्राप देना एवं शंकर जी के द्वारा सूर्य को मारने के लिए जाना एवं भगवान विष्णु के द्वारा शंकर जी को समझाना।  ऐसी कथाओं का वाचन करके उसके आध्यात्मिक तथ्यों को सामने रखा साथ ही फिर तुलसी विवाह की कथा सुनाते हुए शंखचूर्ण एवं शालिग्राम की कथा कही। अंत में लोक परंपराओं के साथ छत्तीसगढ़ के त्यौहार में आज पूर्णिमा के दिन छेरछेरा त्यौहार की बधाई संत बालयोगी एवं समिति के द्वारा उपस्थित सभी भक्तों को दी गई साथ ही तुलसी विवाह के अवसर पर उपस्थित सभी महिला पुरुष भक्तों को तुलसी पौधों का वितरण किया गया आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ भाजपा उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा शर्मा एवं भाजपा से अन्य लोग भी उपस्थित रहे। शिवरतन शर्मा ने संबोधन में संत बालयोगी विष्णु अरोड़ा जी के द्वारा चौथी बार भाटापारा आगमन पर उनका हार्दिक अभिनंदन वंदन किया एवं धर्मांतरण के विषय को लेकर लोगों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म की रक्षा करने की अपील की ।

Latest news
*धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए* *आत्मनिर्भर भारत अभियान: भाटापारा प्रेसवार्ता* *डिप्टी सीएम ने लगभग सात करोड़ रुपए के विकास कार्यो का किया लोकार्पण व भूमिपूजन* *अमरकंटक बजरंग दल की पहल से  पशुओं को मिला ‘सुरक्षा कवच’* *अखिल भारतीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन गरिमामय माहौल में संपन्न हुआ* *शराब दुकान को शीघ्र अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग* *अमरकंटक में 69वीं राज्य स्तरीय शालेय  प्रतियोगिता का भव्य आगाज़* *खेल केवल जीत-हार नहीं, जीवन का उत्सव है:- शिवरतन शर्मा* *महिला ने लगाया आरक्षक पर गंभीर आरोप जबरदस्ती अवैध शराब बेचने का मामला * *अमरकंटक की पावन धरा  पर वर्षा का रसमय आलिंगन*