
*कोटा नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास में गड़बड़ झाला *

*ग्लोबल न्यूज गोपाल यादव की रिपोर्ट*कोटा नगर पंचायत में आवास में हो रही अनिमितता की शिकायत कलेक्टर और एसडीएम से हुई
पूर्व पार्षद नें खोला मोर्चा प्रधानमंत्री आवास में जिओ टेक करने के पैसे मांगे जाते हैं एवं बिल लगाकर पैसे निकालने के लिए भी पैसे की मांग की जाती है
*जो हितग्राही पैसे देता है उसका दो से तीन बार लगातार पैसे निकाल कर दे दिया जाता है जो हितग्राही का डोर लेवल होने के बाद भी पैसा नहीं निकल रहा है*
कोटा – प्रधानमंत्री आवास योजना में किस तरह से धांधली और अनिमितता हो रही है ये हुई शिकायत से पता चलता है l पूर्व पार्षद देवेंद्र कश्यप नें गरीबों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कलेक्टर बिलासपुर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है l
कोटा नगर पंचायत में हर वार्ड में आवास का निर्माण हो रहा है जिसमें आवास से संबधित कर्मचारी मजा मार रहे है और गरीब हितग्राही परेशानी झेल रहा है सुत्र बताते है कि बिना पैसे के काम भी नही होता l अपात्र हितग्राही पैसे के दम पर पात्र बन गये है जो सही में पात्र है वो इंतजार में बैठा हुआ है l बताया जा रहा है यहां पात्र और आपात्र का भी खेल चल रहा है l
परेशान हितग्राहीयों नें जब नगर कांग्रेस के नेता और पूर्व पार्षद देवेंद्र कश्यप से अपनी परेशानीयो को साझा किया तो उसनें आवास में हो रही अनिमितता के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है l और आवास का काम देख रहे पियुष साहू की शिकायत की है l और पियुष साहू के उपर पैसों के लेनदेन का भी आरोप लगा है l
एक गरीब हितग्राही जो कि देख नही सकता वह आठ माह से परेशान है जबकी ऐसे लोगों का काम प्राथमिकता से होना चाहिए l अगर ऐसे व्यक्ति परेशान हो रहे है तो फिर समझा जा सकता है कि क्या हालात है यहां l
अंदरूनी सुत्र बताते है कि अगर यहां आवास की उच्चस्तरीय और निष्पक्ष जांच हो जाए तो कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते है l
बहरहाल जिम्मेदार अधिकारीयों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए जिससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्कांक्षी योजना का लाभ पात्र लोगों को बिना किसी परेशानी और बिना लेनदेन के लाभ मिल सके l बहुत सारे हितग्राहियों का कहना है कि इसकी शिकायत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुखिया विष्णु देव साय से की जाएगी।
