कोंडागांव

*केशकाल से 1 और कोंडागांव के 3 तीन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत*

*ग्लोबल न्यूज रिपोर्टर ओमप्रकाश नाग कोण्डागांव से*

*केशकाल और कोंडागांव से 10-10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र पाए गए सही*
*केशकाल से 1 और कोंडागांव के 3 तीन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत*

*कोंडागांव ग्लोबल न्यूज़*, 21 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के तहत घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम चरण में हो रहे निर्वाचन क्षेत्रों में शनिवार को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की गई। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा के पश्चात् केशकाल विधानसभा क्षेत्र से 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए, वहीं एक अभ्यर्थी का नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत कर गया गया। इसी तरह कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र में भी 10 अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए तथा तीन अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र अस्वीकृत कर दिए गए।
केशकाल विधानसभा ़क्षेत्र से आम आदमी पार्टी जुगल किशोर बोध, बहुजन समाज पार्टी के दिनेश कुमार मरकाम, भारतीय जनता पार्टी के नीलकंठ टीकाम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के संतराम नेताम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के अक्षय कुमार नाग, सर्व आदि दल के जीवन लाल मातलाल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के दिनेश कुमार मरकाम, हमर राज पार्टी के शिव कुमार गंगवाल और अंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया के सोनसिंह मरावी तथा निर्दलीय संतोष कुमार मंडावी का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया।
कोंडागांव विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के गिरधर नेताम, इंडियन नेशनल कांग्रेस के मोहन मरकाम, भारतीय जनता पार्टी की लता उसेण्डरी, जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के शंकर नेताम, राष्ट्रीय जनसभा पार्टी के कंवल सिंह बघेल, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के जयप्रकाश नेताम और सर्व आदि दल के ज्ञानप्रकाश कोर्राम निर्दलीय घासीराम मरकाम, दुर्जन सिंह पोयाम और बुधसिंह नेताम का नाम निर्देशन पत्र सही पाया गया।

Latest news
*भक्ति में शक्ति शिष्य के समर्पण में झुके गुरु भगवन कल्याण जी* *सेंट्रल बैंक लालपुर के मैनेजर और कैशियर पर लगे आरोप * *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई  बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई — बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *पोलियो की दवा पिलाई गई — बच्चों में जागरूकता अभियान जारी* *69वीं शालेय राज्य स्तरीय सेपक टाकरा बालक/बालिका प्रतियोगिता का हुआ समापन* *धरना मे विधायक इन्द्र साव एवं गिरीश देवांगन शामिल हुए*