
*अवैध शराब बिक्री करने वाले पर कारवाही*
कांकेर बिप्लब कुण्डू-की रिपोर्ट
पखांजुर–ग्लोबल न्यूज लाइव
अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपियों पर कार्यवाही करने के निर्देश मिलने पर थाना भानुप्रतापपुर पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए संजय पारा निवासी दसरू राम यादव पिता कन्हैया यादव उम्र 50 वर्ष साकिन संजय पारा को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर उसके कब्जे से 1440 एम एल अंग्रेजी शराब/8 पौआ कीमती ₹660 और नगदी रकम ₹160 के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर धारा 34(1) क आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर अपराध दर्ज किया गया व भानुप्रतापपुर बस स्टैंड के आयुषी होटल के पीछे से मोहम्मद सजनेर पिता मोहम्मद अजीब उम्र 33 वर्ष निवासी वार्ड 2 भानुप्रतापपुर को अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर उसके कब्जे से 1620 एम एल अंग्रेजी शराब/9 पौआ कीमती ₹810 रुपए और नगदी रकम ₹ 500 रुपए के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़े जाने पर धारा 34(1) क आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर अपराध दर्ज किया गया। धरपकड़ की कार्यवाही के दौरान थाना भानूप्रतापपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने पर ग्राम केवटी में पटेल पारा में दबिश देकर चिंटू राम केमरो पिता प्रेम सिंह उम्र 35 वर्ष को 2160 एम एल गोवा स्पेशल व्हिस्की कीमती करीबन 1680 रुपए और नगदी रकम ₹450 के साथ अवैध रूप से शराब बिक्री करते हुए पकड़े जाने पर कार्यवाही करते हुए जपति कर धारा 34 (1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

