
*छात्रा के घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार*

*बिप्लब कुण्डू–की रिपोर्ट*
पखांजुर-ग्लोबल न्यूज़@-
कांकेर में कॉलेज छात्रा के घर में घुसकर छेड़खानी का मामला सामने आया है. कॉलेज छात्रा की शिकायत के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
कोतवाली पुलिस ने युवती से छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पीड़िता कांकेर थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती है, जहां नगर के ही युवक विक्की खान ने उसके घर में घुसकर छेड़खानी की. इसकी शिकायत पीड़िता ने थाने में दर्ज कराई. इस घटना की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है।
पीड़िता नगर में किराए के मकान में रहकर एक कोचिंग की पढ़ाई करती है. रात्रि में शीतलापारा निवासी विक्की खान पीड़िता के मकान में जबरन घुस गया और छेड़खानी करते लज्जा भंग करने की कोशिश करने लगा. पीड़िता के जोर से चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग गया. पीड़िता की शिकायत पर कांकेर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।